Home News Big News! आयरलैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान,...

Big News! आयरलैंड दौरे के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, रोहित शर्मा नहीं होंगे टीम के कप्तान

0
रोहित और विराट की फूटी किस्मत, इन युवा खिलाड़ी को मिला मौका

आईपीएल(ipl) के बाद भारत पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप(First World Test Championship) का फाइनल खेलेगा और उसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ घर पर एकदिवसीय सीरीज खेलेगा.

इसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी, जहां उनको तीन टी20 और तीन एकदिवसीय मैच की सीरीज खेलनी है. इसके बाद भारत को आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जहां भारतीय टीम मैनेजमेंट कुछ युवा आईपीएल सेंसेशन को मौका दे सकती है.

इसे भी पढ़ें-  Samsung Galaxy A34 5G: Samsung ने लॉन्च किया महज 30 हजार में धुआंधार फीचर्स के साथ तगड़ा स्मार्टफोन

रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को मौका मिलना तय

आईपीएल का 16 वां सीजन कुछ युवा बल्लेबाजो के लिए कमाल का रहा. पहले बात करते हैं यशस्वी जायसवाल की. यशस्वी राजस्थान रॉयल्स के तरफ सलामी बल्लेबाज के रूप में पारी की शुरुआत करते हैं. उन्होंने इस सीजन 14 मैचों में 48.07 की औसत और 163 की स्ट्राइक रेट से 625 रन रन बनाए थे.

इसमें मुंबई इंडियंस(MUMBAI INDIANS) के खिलाफ उनका एक शानदार शतक भी शामिल है. वहीं रिंकु सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से खेलते हैं. उन्होंने इस सीजन 14 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 59 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में उन्होंने अंतिम ओवर में लगातार पांच छ्क्के जड़कर केकेआर को ऐतिहासिक जीत दिला दी.

मोहित शर्मा की होगी वापसी नेहल वढ़ेरा और आयुष बडोनी पर भी होगी बात

मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलने वाले तिलक वर्मा को भी टीम में जगह मिल सकती है. वहीं पंजाब किंग्स के तरफ से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को भी मौका मिल सकता है. अनुभवी मोहित शर्मा की भी वापसी हो सकती है. वहीं नेहल वढ़ेरा और आयुष बडोनी पर भी बात हो सकती है.

आयरलैंड दौरे पर भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

  • शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल,
  • ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर),
  • रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव,
  • हार्दिक पांड्या (कप्तान), मोहित शर्मा,
  • कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह,
  • युजवेंद्र चहल, जितेश शर्मा, मोहम्मद शमी

इसे भी पढ़ें-  IPL 2023: मैच के बाद शुभमन गिल के कान में गुरुमंत्र देते नजर आये मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, देखें वीडियो

Exit mobile version