Home Tec/Auto Big News! Airtel ने लॉन्च किए धांसू प्लान्स, 184 देशों में एक...

Big News! Airtel ने लॉन्च किए धांसू प्लान्स, 184 देशों में एक साल तक मिलेगी यूजर्स को सर्विस, तुरंत जानिए डिटेल्स

0
Big Latest News! Airtel का 99 रुपये वाला झक्कास प्लान! 28 दिन की वैलिडिटी के साथ हाई-स्पीड इंटरनेट भी

Airtel International Roaming Packs: एयरटेल के पोर्टफोलियो में प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के प्लान्स मिलते हैं. कंपनी कुछ नए प्लान्स अपने रिचार्ज पोर्टफोलियो में जोड़े हैं. ये सभी प्लान्स इंटरनेशनल यूज के लिए हैं. इन प्लान्स के तहत यूजर्स को 184 देशों में एयरटेल की सर्विस मिलेगी. आइए जानते हैं इन प्लान्स की डिटेल्स.

एयरटेल के पोर्टफोलियो में कई रिचार्ज प्लान्स शामिल हैं. कंपनी प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही तरह के प्लान्स ऑफर करती है. हाल में ही कंपनी ने अपने कुछ प्लान्स में बदलाव किया है. अब टेलीकॉम ऑपरेटर ने नए प्लान्स का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने इन प्लान्स को Airtel World Pass के तहत लॉन्च किया है.

इन प्लान्स में यूजर्स को डेटा से लेकर कॉलिंग तक के बेनिफिट्स मिलते हैं. हालांकि, ये सामान्य प्रीपेड या पोस्टपेड प्लान्स नहीं हैं. बल्कि इन्हें खास तौर पर इंटरनेशनल यात्रा करने वालों के लिए लॉन्च किया गया है. चूंकि, इन दिनों बड़ी संख्या में लोग विदेश ट्रैवल कर रहे हैं, इसलिए कंपनी ने अपना नया प्लान लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इन प्लान्स कि डिटेल्स.

184 देशों में मिलेगी सर्विस

Airtel World Pass के तहत यूजर्स को 184 देशों में कवरेज मिलेगी, वो भी सिंगल रिचार्ज पैक में. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से कनेक्ट रह सकते हैं. कंपनी का कहना है कि ये प्लान्स 184 देशों में बिना किसी दिक्कत के काम करेंगे, जिससे यूजर्स को बेहतरीन इंटरनेशनल एक्सपीरियंस मिलेगा. अगर आप एक से ज्यादा देश की यात्रा भी कर रहे हैं, तो ये प्लान्स आपके काम आएंगे.

क्या क्या मिलेंगे फीचर्स?

इन प्लान्स के तहत यूजर्स को सिंगल रिचार्ज में 184 देशों में कवरेज मिलेगी. रिचार्ज में कस्टमर्स को 24×7 कॉल सेंटर सपोर्ट एयरटेल के लिए मिलेगा. इसमें यूजर्स को लॉन्ग स्टे या फ्रिक्वेंटली ट्रैवलर्स के लिए स्पेशल पैक्स मिलेगा. कंज्यूमर्स को इमरजेंसी यूजेस के लिए अनलिमिटेड डेटा और मैसेजिंग ऐप्लिकेशन मिलेगा. साथ ही यूजर्स को एयरटेल थैंक्स ऐप पर सभी का कंट्रोल मिलेगा.

ये हैं Postpaid Plans?

एयरटेल वर्ल्ड पास के पोस्टपेड प्लान्स की शुरुआत 649 रुपये से होती है. इस प्लान की वैलिडिटी 1 दिन की है, जिसमें कॉलिंग के लिए 100 मिनट और 500MB डेटा मिलता है. वहीं टॉप प्लान 14,999 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को 15GB डेटा और 3000 मिनट्स कॉलिंग के लिए मिलेंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है.

इन दोनों के अलावा यूजर्स को 10 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 2999 रुपये में मिलता है. इसमें यूजर्स को हर दिन 100 मिनट्स और 5GB हाई स्पीड डेटा मिलता है.

3999 रुपये के प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी, डेली 100 मिनट और 12GB डेटा मिलता है. 90 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान 5,999 रुपये में आता है. इसमें यूजर्स को टोटल 900 मिनट्स और 2GB डेटा मिलता है.

प्रीपेड प्लान्स में भी हैं ऑप्शन

एयरटेल प्रीपेड यूजर्स को चार प्रीपेड रिचार्ज ऑप्शन मिलते हैं. इसमें यूजर्स को 649 रुपये में एक दिन की वैलिडिटी के लिए 100 मिनट्स और 500MB डेटा मिलता है. 899 रुपये में यूजर्स को 10 दिनों की वैलिडिटी के लिए 100 मिनट्स और 1GB डेटा मिलता है.

इसके अलावा यूजर्स को 2998 रुपये का रिचार्ज ऑप्शन मिलता है, जो 30 दिनों की वैलिडिटी, 200 मिनट्स और 5GB डेटा मिलता है. यूजर्स को 2997 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी 100 मिनट्स और 2GB डेटा मिलता है.

Exit mobile version