Home News Big News! BCCI ने लिया बड़ा फैसला एशिया कप शुरू होने से...

Big News! BCCI ने लिया बड़ा फैसला एशिया कप शुरू होने से पहले टीम में नजर आएगा नया कोच

0
Big News! BCCI ने लिया बड़ा फैसला एशिया कप शुरू होने से पहले टीम में नजर आएगा नया कोच

BCCI took a big decision : आईपीएल 2023(IPL 2023) के बीच बीसीसीआई(BCCI) ने एशिया कप (Asia Cup) को लेकर कड़ा फैसला लिया है.

दरअसल इस साल टीम इंडिया को वर्ल्ड कप(WORLD CUP 2023) के साथ-साथ एशिया कप(ASIA CUP) भी खेलना है जिसके लिए भारत(INDIA) को नया कोच मिलने वाला है. हम पुरुष भारतीय टीम(TEAM INDIA) नहीं बल्कि हम महिला भारतीय टीम (TEAM INDIA) की बात कर रहे हैं जिनके साथ जल्द ही नए कोच हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – सारा ने तोड़ा अचानक शुभमन गिल का दिल, सोशल मीडिया पर शुभमन को अनफॉलो कर चढ़ाया इंटरनेट का पारा

इस कोच को मिल सकता है मौका | This coach may get a chance

भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच बनने की रेस में इस वक्त मुंबई के पूर्व कोच अमोल मजूमदार सबसे आगे नजर आ रहे हैं, जिन्होंने इस पद के लिए आवेदन किया था. दरअसल कोच का पद दिसंबर 2022 से ही खाली है. जबसे रमेश पोवार को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है.

“इसके लिए बीसीसीआई द्वारा आवेदन मांगे जा रहे है, जहां इस वक्त अमोल मजूमदार का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.”

अपनी अगुवाई में कर चुके हैं ये काम

अगर अमोल मजूमदार की बात करें तो वह मुंबई के पूर्व कप्तान रह चुके हैं, जिन्होंने आईपीएल(IPL) की टीम राजस्थान रॉयल्स(RR) में भी हिस्सा लिया है. अमोल मजूमदार नेशनल क्रिकेट एकेडमी को भी कोचिंग करा चुके हैं और उन्हें 2 सीजन पहले मुंबई के कोच(mumbai coach) के रूप में नियुक्त किया गया था.

“उन्होंने कोच रहते मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीताई थी(He won the Syed Mushtaq Ali Trophy to Mumbai as a coach).”

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: “सचिन तेंदुलकर की कानाफूसी की वजह से हारी मुंबई इंडियंस” बता दिया था टीम की कमजोरी , देखें वीडियो

Exit mobile version