Best Player Hardik Pandya: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से दो-दो हाथ करने के लिए 18 नवंबर से उतरने वाली है. हार्दिक के कंधों पर रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम की पूरी जिम्मेदारी होगी. हार्दिक के उपर गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी रन बनाने की जिम्मेदारी रहने वाली है. हार्दिक पहले भी आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (India) का दो टी20 मैचों में कमान संभाल चुके हैं. ऐसे में हार्दिक के टीम को ज्यादा उम्मीद हैं. तो आइए हम हार्दिक के पिछले 5 मैचों के बारे में आपको बताते हैं.
इसे भी पढ़े-
-
Best Gharelu Upay hair fall: सर्दियों में झड़ते बालों से हैं परेशान ?, अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय, मिलेगा कुछ ही दिनों में छुटकारा
-
Big Bank Recruitment 2022: पंजाब एंड सिंध बैंक में बम्पर पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन, ये है लास्ट डेट
-
Oppo इस दिन लांच करेगा चुटकियों में फुल चार्ज होने वाला Smartphone, डिजाइन और फीचर्स लोगो को खरीदने पर कर देगा मजबूर .
गेंद और बल्ले से दिखा हार्दिक का जलवा
- हार्दिक ने हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया के लिए खेला है. हार्दिक इस दौरान बल्ले से ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए हैं. हार्दिक बल्ले से केवल पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ ही रंग में नजर आए. इसके अलावा हार्दिक गेंद से भी कमाल दिखाने में कामयाब रहे हैं.
- पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक ने बल्ले से मुश्किल वक्त में शानदार प्रदर्शन करते हुए 37 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों के साथ 40 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके अलावा हार्दिक ने इस मैच में 4 ओवर में 30 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए.
- हार्दिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरी बार बल्लेबाजी करने उतरे. इस मैच में हार्दिक पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और 3 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक गेंद से भी कोई कमाल नहीं दिखा पाए और 4 ओवर में 29 रन देकर 1 ही विकेट चटका पाए.
- तीसरी बार बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक बांग्लादेश के खिलाफ भी रन नहीं बना पाए और 6 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हो गए. गेंद से इस मैच में हार्दिक ने जलावा दिखाया और मुश्किल वक्त पर टीम के लिए विकेट चटकाए. हार्दिक ने 3 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए.
- हार्दिक का बल्ला जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथे मैच में भी नहीं चला और 18 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 18 रन बनाकर चलते बने. इस मैच में हार्दिक ने 3 ओवर डाले और 16 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.
- हार्दिक का अंतिम मैच शानदार रहा. इस मैच में हार्दिक ने बल्ले से धमाकेदार अर्धशतक बनाया. हार्दिक ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के के साथ 190 की स्ट्राइक रेट के साथ 63 रन बनाए. हार्दिक का सिक्का इस मैच में गेंद के साथ नहीं चला और वो 3 ओवर में 34 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए.
इसे भी पढ़े-
-
latest Update! कायरन पोलार्ड ने IPL से की संन्यास की घोषणा, अब मुंबई इंडियन के लिए संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
-
Big News! IND vs NZ 1st T20 Pitch Analysis: हार्दिक पंड्या की अग्नि परीक्षा लेगी पहला मैच, हार गए तो छूट जायेगी कैप्टेंसी जानिए क्यों
-
Big News! IPL 2023: एमएस धोनी को BCCI देगी बड़ी जिम्मेदारी आईपीएल को कहने जा रहे हैं अलविदा! जानिए क्या होगी जिम्मेदारी