Home Sports Big News! युवराज सिंह का बड़ा बयान कहा, रोहित-धवन-राहुल नहीं 2023 वर्ल्ड...

Big News! युवराज सिंह का बड़ा बयान कहा, रोहित-धवन-राहुल नहीं 2023 वर्ल्ड कप में ये खिलाड़ी बनेगा ओपनर

0
Big News! युवराज सिंह का बड़ा बयान कहा, रोहित-धवन-राहुल नहीं 2023 वर्ल्ड कप में ये खिलाड़ी बनेगा ओपनर

भारतीय टीम 2023: भारतीय टीम 2023 की विश्व कप की तैयारी में जुट गई है. वह इस समय बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेल रही है. पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 2023 विश्व कप के लिए युवा ओपनिंग में शुभमन गिल को प्रबल दावेदार बताया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक जड़ा. दूसरे वनडे में नाबाद 45 रन और तीसरे वनडे में 13 रन बनाए थे. उनकी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने गिल को 2023 के विश्व कप के लिए प्रबल दावेदार माना हैं.

युवराज सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘मुझे लगता है कि शुभमन बहुत अच्छा कर रहा है. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. मेरा मानना है कि 2023 के विश्व कप में वो ओपन करने का प्रबल दावेदार है. शुभमन सच में बहुत मेहनती हैं और सही कर रहे हैं. मेरा मानना है की अगले 10 वर्षो में वह खास उपलब्धि हासिल करेगा”.

बता दें कि कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान शुभमन गिल, पंजाब के रणजी कप्तान अभिषेक शर्मा और पंजाब ने अन्य जूनियर खिलाड़ी युवराज सिंह से ट्रेनिंग ले रहे थे.

युवराज सिंह ने यह भी कहा,” मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होगा. लेकिन देश के लिए स्पोर्ट्स के विकास में मदद करता हूं तो मुझे कोई आपत्ति नहीं होगी. सिर्फ क्रिकेट ही नहीं मैं देश में हर खेल को आगे बढ़ाने की कोशिश करूंगा”.

शुभमन गिल के प्ररदर्शन की बात करे तो उन्होंने 2022 में भारत के लिए 12 वनडे मैचों में कुल 638 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है. उनका औसत भी 70 से ऊपर का रहा है. उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अभी तक कुल 15 वनडे मुकाबले खेले हैं.

Exit mobile version