NZ vs ENG 2nd Test: IPL शुरू होने से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आयी बड़ी खुशखबरी आपको बता दें कि आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. इस बीच इंग्लैंड के युवा बैटर हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने ताबड़तोड़ शतक लगाकर फ्रेंचाइजी को खुश होने का मौका दे दिया है. इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. 2 मैचों की सीरीज में इंग्लिश टीम 1-0 से आगे है.
हैरी ब्रुक (Harry Brook) अभी सिर्फ 24 साल के हैं और उन्हें इंग्लैंड का भविष्य का विराट कोहली कहा जा रहा है. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट (NZ vs ENG 2nd Test) शुक्रवार से शुरू हुआ. वेलिंगटन में खेले जा रहे मैच में बारिश ने खलल डाला. पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने पहली पारी में 65 ओवर में 3 विकेट पर 315 रन बना लिए हैं. हैरी ब्रुक 169 गेंद पर 184 रन बनाकर खेल रहे हैं.
हैरी ब्रुक (Harry Brook)
- अब तक 24 चौके और 5 छक्के जड़े हैं. यानी 126 रन तो वे सिर्फ बाउंड्री से बना चुके हैं और स्ट्राइक रेट 109 का है.
- इसके अलावा पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट 182 गेंद पर 101 रन बनाकर खेल रहे हैं. 7 चौका लगाया है. 2 मैचों की सीरीज में इंग्लिश टीम 1-0 से आगे है.
- हैरी ब्रुक की बात करें, तो आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन पर बड़ी बोली लगाई थी. उन्होंने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था.
- वे पहली पारी टी20 लीग में खेलते हुए दिखेंगे. ब्रुक के टेस्ट करियर की बात करें, तो यह उनका सिर्फ छठा ही टेस्ट है.
- वे 9 पारियों में 4 शतक और 3 अर्धशतक के सहारे 800 से अधिक रन बना चुके हैं. स्ट्राइक रेट 99 का है.
- नाबाद 184 रन उनका बेस्ट स्कोर है, जो दूसरे ही टेस्ट में आया है. अब उनकी नजर पहले दोहरे शतक पर होगी.
आखरी की 5 पारियों में ठोके लगातार 3 शतक
हैरी ब्रुक ने टेस्ट की अंतिम 5 पारियों में 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाया है. यानी हर बार 50 से अधिक रन बनाए हैं. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने 5 पारियों में 3 शतक ठोका था.
उन्होंने 468 रन बनाए थे और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे. इंग्लिश टीम ने सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप भी किया था. अब टीम न्यूजीलैंड को भी उसी के घर में मात देना चाहेगी.
टी20 का स्ट्राइक रेट देख गेंदबाजों के उड़ जाते हैं होश
हैरी ब्रुक का टी20 में स्ट्राइक रेट 148 का है, जो बेहद अच्छा है. वे ओवरऑल टी20 की 93 पारियों में 2432 रन बना चुके हैं. एक शतक और 9 अर्धशतक लगाया है.
नाबाद 102 रन बेस्ट प्रदर्शन है. इंग्लैंड की ओर से टी20 इंटरनेशनल की 17 पारियों में ब्रुक ने एक अर्धशतक के दम पर 372 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 138 का है. नाबाद 81 रन की बड़ी पारी खेली.