T20 World Cup-2022: टीम इंडिया भले ही टी20 वर्ल्ड कप-2022 के सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई लेकिन उसके 2 खिलाड़ी आईसीसी के एक बेहद खास अवॉर्ड की लिस्ट में शामिल हैं. इसका नतीजा फाइनल मैच के बाद आ सकता है. आपको बता दें टी20 वर्ल्ड कप से बाहर फिर भी टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों का ICC ने माना लोहा जानिए कौन है ये दो खिलाड़ी
ICC Player of the Tournament, T20 WC-2022 : भारतीय क्रिकेट टीम का 15 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को एडिलेड में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप-2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से हरा दिया. टीम के प्रदर्शन और खिलाड़ियों की जमकर आलोचना भी हुई लेकिन दो बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्हें आईसीसी ने एक खास अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किया है.
सेमीफाइनल में टूटा सपना
भारतीय क्रिकेट टीम इस बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी लेकिन उसका सपना इंग्लैंड ने तोड़ दिया. एडिलेड में खेले गए सेमीफाइनल मैच में उसे इंग्लैंड ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 168 रन बनाए. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों पर 63 जबकि विराट ने 40 गेंदों पर 50 रनों का योगदान दिया. इसके बाद इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट खोकर 16 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. कप्तान जोस बटलर 80 और एलेक्स हेल्स 86 रन बनाकर नाबाद लौटे.
इसे भी पढ़े-
-
WhatsApp New update: WhatsApp की ये गलती आपको जेल आपको जेल भिजवा सकती है, पड़ जाएंगे लेने के देने
-
Cricketer’s Big Love Story: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने साउथ इंडियन एक्ट्रेस से रचाई थी शादी, Photos देख दंग रह जाओगे
-
Big News! IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर कहर मचाएंगे टीम इंडिया के दो खतरनाक खिलाड़ी, रवि शास्त्री ने बता दिए नाम, जानिए कौन है खिलाड़ी
अवॉर्ड की लिस्ट में विराट और सूर्या
भारतीय टीम भले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है लेकिन अब भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा कायम है. खिताब तो नहीं, लेकिन भारतीय टीम के खाते में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड आ सकता है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए कुल 9 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. इसमें सबसे ऊपर नाम विराट कोहली का है. उनके बाद दूसरे नंबर पर भी सूर्यकुमार यादव हैं. वोटिंग के आधार पर इनमें से किसी एक को अवॉर्ड दिया जा सकता है.
विराट का खूब चला बल्ला
विराट कोहली के इस अवॉर्ड को जीतने की उम्मीद सबसे ज्यादा है. उनका बल्ला पूरे टूर्नामेंट में खूब चला. पूर्व कप्तान कोहली ने इस सीजन में कुल छह मैच खेले और 4 अर्धशतक जड़े. उन्होंने 98.66 की औसत से कुल 296 रन बनाए. दूसरे नंबर पर मौजूद सूर्यकुमार यादव पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेले और काफी प्रभावित किया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 6 मैचों में 59.75 की औसत से 239 रन बनाए. सूर्या ने इस दौरान तीन अर्धशतक जड़े.
इसे भी पढ़े-
-
How To Get Rid of Dandruff: डेंड्रफ की समस्या से नहीं मिल रहा है छुटकारा? तो आज ही आजमाएं ये घरेलू नुस्खा, जानिए तरीका
-
Big News! RRB NTPC Result 2022: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा रिजल्ट हुआ घोषित, ये रहा डायरेक्ट लिंक
-
Good News! Healthy Snack: डायबिटीज पेशेंट के लिए रामबाण औषधि है बेक्ड मसाला काजू, ये है बनाने का तरीका