Home News शिखर धवन के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप 2023...

शिखर धवन के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप 2023 में खेलेंगे गब्बर

0
शिखर धवन के फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप 2023 में खेलेंगे गब्बर

शिखर धवन (Shikhar Dhawan): टीम इंडिया (Team India) को 5 अक्टूबर से बीसीसीआई (BCCI) की मेजबानी में अपनी ही सरजमीं में वर्ल्ड कप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग लेना है। बीसीसीआई की चयन समिति ने इस वर्ल्ड कप को नजर में रखते हुए पहले ही 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था और आपातकालीन स्थिति आ जाने की वजह से 28 सितंबर को आईसीसी के मानकों के अनुसार टीम में बदलाव भी किए गए हैं।

बीसीसीआई की चयनसमिति ने जिस टीम का चुनाव किया है उसके अंदर उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम इंडिया से बाहर रखा गया है। लेकिन अब ऐसे समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं कि, मैनेजमेंट एक बार बार फिर से शिखर धवन को टीम इंडिया में शामिल कर सकती है। आज हम आपको मैनेजमेंट के उसी समीकरण के बारे में बताएंगे।

इस तरह से टीम इंडिया मे जगह बना सकते हैं शिखर धवन

टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का नाम एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है और अब फैंस भी यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि, गब्बर को एक बार फिर से टीम में शामिल हो सकते हैं।

अगर वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया (Team India) का कोई भी सलामी बल्लेबाज चोटिल हो जाता है तो ऐसी परिस्थिति में टीम मैनेजमेंट अनुभव को तरजीह देते हुए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को स्क्वाड में शामिल कर सकती है।

आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया के ट्रम्प कार्ड हैं शिखर

अगर बात करें आईसीसी टूर्नामेंट में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के प्रदर्शन की तो उन्होंने अपनी टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। शिखर धवन को पहली बार साल 2013 में आईसीसी टूर्नामेंट खेलने का मौका मिला था और उन्होंने उस टूर्नामेंट में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि साल 2019 के वर्ल्ड कप (World Cup) में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सिर्फ 2 मैच खेलकर चोटिल हो गए थे और उन्होंने उसमें से एक शतकीय पारी भी खेली थी।

कुछ ऐसा है वनडे में शिखर धवन का रिकॉर्ड

अगर बात करें वनडे क्रिकेट में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के प्रदर्शन की तो वो वनडे क्रिकेट के बहुत ही माहिर खिलाड़ी हैं और उन्होंने कई मौकों पर इस फॉर्मेंट में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने अभी तक के अंतर्राष्ट्रीय करियर में खेले गए 167 मैचों की 164 पारियों में 44.1 की बेहतरीन औसत और 91 के शानदार इकॉनमी रेट से 6793 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 17 शतकीय और 39 अर्धशतकीय पारियाँ निकली हैं।

 Read Also: Amazon Best Deals : अमेज़न की बम्पर सेल का उठाइये फायदा! लैपटॉप, मोबाइल, टीवी से लेकर सबकुछ, यहाँ चेक करें पूरी डिटेल्स

Exit mobile version