Rohit Sharma: Yo-Yo टेस्ट को बंद कर अब NCA खुद खिलाड़ियों को फिटनेस सर्टिफिकेट देती है लेकिन बावजूद इसके खिलाड़ियों की चोट और अनफिट होने की तादाद बढ़ती जा रही है. आपको बता दें रोहित शर्मा को फटकार लगी कहा गया फिट हो जाओ नहीं तो घर बैठ जाओ! Rohit Sharma, बड़ा बयान आया सामने
T20 World Cup 2022 में भारतीय टीम की शर्मनाक हार के बाद टीम के साथ रोहित की कप्तानी और उनकी फील्डिंग पर सवाल उठ रहे हैं. जब बात रोहित की फील्डिंग की आती है तो 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनका रन आउट याद आता है जिसने मैच का रुख ही पलट दिया था. आज वही रोहित शर्मा ने कैच ले पा रहे हैं और न विकेट पर सटीक निशाना लगा पा रहे हैं.विश्वकप में शर्मनाक हार की वजह सिर्फ रोहित शर्मा नहीं है लेकिन हार के कई कारणों में से एक हैं.
इसे भी पढ़े-
1. Rohit Sharma की फिटनेस पर उठ रहे सवाल
रोहित की फील्डिंग और फिटनेस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वर्ल्डकप के मुकाबलों में रोहित शर्मा को कई बार मिस फील्डिंग और कैच ड्रॉप करते देखा गया. यहीं नहीं इस वर्ल्ड कप में तो विराट और पंड्या ने भी कई कैच छोड़े.
2. World Cup के दौरान भी हुई आलोचना
रोहित की फील्डिंग को लेकर कई मीम भी शेयर हुए और काफी आलोचना भी हुई. विकेटों के बीच में दौड़ भी रोहित की कमजोरी बन चुकी है.
3. अब गेंदबाजी भी नहीं करते रोहित
रोहित शर्मा जिस तरह से पहले आगे बढ़कर तेज गेंदबाजों के खिलाफ शॉट खेलते थे वो इस वर्ल्डकप में एक बार भी नहीं नजर आया. उन्होंने सिर्फ इस वर्ल्डकप में एक फिफ्टी लगाई.
4. IPL में ले चुके हैं हैट्रिक
रोहित शर्मा को हाल के समय में शायद ही आपने गेंदबाजी करते हुए देखा होगा. लेकिन रोहित वो गेंदबाज हैं जिन्होंन आईपीएल में हैट्रिक ली हुई है.
5. फिटनेस से पड़ रहा बैटिंग पर असर
बैटिंग क्रीज पर ही नहीं रोहित शर्मा को अगर बेहतर करना है और पूराने रंग में लौटना है तो उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करना होगा और मैदान पर और चुस्त होना होगा.
इसे भी पढ़े-
-
Latest News! Rohit Sharma T20 Captaincy: 3 खिलाड़ी जो रोहित शर्मा की जगह टी20 टीम में खा जायेंगे, जानिए कोन है धाकड़ खिलाड़ी
-
Big News! IND vs NZ 1st T20 Pitch Analysis: हार्दिक पंड्या की अग्नि परीक्षा लेगी पहला मैच, हार गए तो छूट जायेगी कैप्टेंसी जानिए क्यों
-
Good News! Promote Hair Growth With Mulethi: हेयर फॉल हो या सफेद बाल, एक हफ्ते इस्तेमाल करें मुलेठी और देखें कमाल, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका