Home News Big news! ‘क्रिकेट के भगवान’ भी विराट कोहली की पारी के...

Big news! ‘क्रिकेट के भगवान’ भी विराट कोहली की पारी के हुए मुरीद, कहा- ‘यह आपके जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी’

0
Big news! 'क्रिकेट के भगवान' भी विराट कोहली की पारी के हुए मुरीद, कहा- 'यह आपके जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी'

Virat Kohli powerfull Incredible Inning: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की नाबाद 82 रनों की ऐतिहासिक पारी की जमकर तारीफ की है. और ये भारत के लिए एतहासिक पारी है

Read Also: Be Alert! दीपावली पर पटाखों का धुआं इस प्रकार के रोगियों के लिए घातक शाबित होगा

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को आखिरी बॉल तक चले रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. इस जीत के नायक रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और पूरी टीम. लेकिन कोहली ने खचाखच भरे स्टेडियम में जिस धैर्य के साथ कमाल की पारी खेली है, वह आने वाले कई सालों तक लोगों के जेहन में जिंदा रहेगी. कोहली ने अपने पराक्रम से करोड़ों भारतीय खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया और उन्हें दीवाली पर बेहतरीन और यादगार तोहफा दिया है. कोहली की इस पारी ने दिग्गजों को अपना मुरीद बना लिया है.

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह और तमाम दिग्गज क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की नाबाद 82 रनों की ऐतिहासिक पारी की जमकर तारीफ की है. मेलबर्न क्रिकेट मैदान में 90,000 से अधिक दर्शकों के सामने कोहली ने विपरीत परिस्थितियों में 53 गेंदों में नाबाद 82 रन की पारी खेल कर रविवार (23 अक्टूबर) को भारत को चार विकेट की यादगार जीत दिलाई. तेंदुलकर और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोहली की पारी को अद्भुत करार दिया.

Read Also: New Update! IND vs PAK महा मुकाबले से पहले टीम इंडिया की जर्सी के रंग में रंगा मेलबर्न, जानिए वजह

तेंदुलकर ने कहा- ये आपके जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी


सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, विराट कोहली, निस्संदेह यह आपके जीवन की सर्वश्रेष्ठ पारी थी. आपको खेलते हुए देखना सुखद था. 19वें ओवर में रऊफ के खिलाफ लॉन्ग ऑन पर बैकफुट पर छक्का शानदार था. इसे जारी रखें.

युवराज ने कहा- कोहली की महानता फिर से साबित हुई

भारतीय टीम के 2011 वनडे विश्व कप जीत के नायक युवराज सिंह ने रविचंद्रन अश्विन के आखिरी गेंद पर बल्लेबाजी का जिक्र किया. युवराज ने लिखा, ”अश्विन ने वाइड गेंद को छोड़कर कमाल की मानसिकता दिखायी. क्या शानदार मैच रहा. अविश्वस्नीय. भारत-पाक मैच हमेशा खेल से बढ़कर होता है. यह एक भावना है. कोहली की महानता फिर से साबित हुई.

Read Also: Belly Fat घटाने के लिए रात में खाने के दौरान अपनाएं ये नियम, मक्खन की तरह पिघल जाएगी आपके पेट की चर्बी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मार्क वॉ ने कहा, मुझे नहीं लगता कि एमसीजी में हमने जो देखा है, उससे बेहतर टी20 मैच देखा होगा. दोनों टीमों ने कमाल का प्रदर्शन किया. विराट अपनी तरह के अनोखे बल्लेबाज हैं.

  1. नीरज ने कहा- लोग उन्हें इसलिए तो किंग कोहली कहते हैं…
  2. टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा: लोग उन्हें इस तरह के खेल के लिए ही ‘किंग कोहली’
  3. कहते हैं. भारतीय टीम की शानदार जीत. भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहाकि पूरे देश के लिए
  4. कोहली ने अकेले ही पटाखा फोड़ दिया. शुभ दिवाली.

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कोहली की विराट पारी

कोहली ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए.

उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और चार छक्के जमाए. इनमें से दो छक्के 19वें ओवर में हैरिस राउफ़ के ओवर में लगाए.

Read Also: Bumper Discount! iPhone सिर्फ 12 हजार रुपये में खरीदें! इस वेबसाइट पर पाएं धमाकेदार डिस्काउंट; Check here full details

रविवार के मैच में राउफ़ पाकिस्तान के सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे.

कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ पांचवें विकेट के लिए 113 रन जोड़े.

भारत को चार विकेट से जीत दिलाने वाले विराट कोहली मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.

Read Also: Latest News! IND vs PAK: पाकिस्तान की हिम्मत नहीं कि वो भारत में 2023 वर्ल्ड कप खेलने से मना करे, इस दिग्गज ने दे दी चेतावनी

Exit mobile version