वॉट्सऐप बिज़नेस को आए हुए तो समय हो गया है, लेकिन अभी भी इसे लेकर मन में कई सवाल हैं. कुछ लोग ये भी सोचते हैं कि क्या वह अपने वॉट्सऐप मैसेंजर को वॉट्सऐप बिज़नेस पर शिफ्ट कर सकते हैं? अगर आप भी ये सोचते हैं तो आइए आपको देते हैं इसकी पूरी जानकारी. WhatsApp मैसेंजर से वॉट्सऐप Business पर स्विच ऐसे करें आइये जानते हैं
Read Also: Big News! SBI Recruitment: स्टेट बैंक में आयी बम्फर नौकरी, ऐसे करें अप्लाई , ये है नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक
वॉट्सऐप का इस्तेमाल तो हम काफी समय से कर रहे हैं, और कुछ समय पहले से हम सब वॉट्सऐप बिज़नेस का नाम भी सुन रहे हैं. वॉट्सऐप बिज़नेस के नाम से ही पता चलता है कि ये कारोबार को ध्यान में रख कर बनाया गया है, वहीं वॉट्सऐप मैसेंजर काफी पर्सनल मैसेजिंग ऐप है. वॉट्सऐप बिज़नेस को आए हुए तो समय हो गया है, लेकिन अभी भी इसे लेकर मन में कई सवाल हैं. कुछ लोगों को इसके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है, और कुछ लोग ये भी सोचते हैं कि क्या वह अपने वॉट्सऐप मैसेंजर को वॉट्सऐप बिज़नेस पर शिफ्ट कर सकते हैं? अगर आप भी ये सोचते हैं तो आइए आपको देते हैं इसकी पूरी जानकारी…
वॉट्सऐप मैसेंजर और वॉट्सऐप बिज़नेस दो अलग-अलग ऐप्स हैं
वॉट्सऐप मैसेंजर और वॉट्सऐप बिज़नेस दो अलग-अलग ऐप्स हैं. आप एक ही फोन नंबर से दोनों ऐप्स इस्तेमाल नहीं कर सकते, लेकिन एक ऐप से दूसरे ऐप पर स्विच कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आप अपने अकाउंट की कुछ जानकारी ही वॉट्सऐप बिज़नेस ऐप से वॉट्सऐप मैसेंजर पर ट्रांसफ़र कर सकते हैं. इसके अलावा, वॉट्सऐप बिज़नेस ऐप के फ़ीचर्स वॉट्सऐप मैसेंजर पर ट्रांसफर नहीं हो सकते.
इसका मतलब है कि वॉट्सऐप बिज़नेस ऐप के खास फीचर्स, जैसे कि कैटेलॉग आइटम और कलेक्शन से जुड़ी जानकारी ट्रांसफर नहीं की जा सकती.
वॉट्सऐप मैसेंजर से वॉट्सऐप बिज़नेस ऐप पर अपने अकाउंट की जानकारी ट्रांसफ़र करना बहुत आसान है. आइए जानते हैं कि Android और iPhone पर वॉट्सऐप मैसेंजर से वॉट्सऐप बिज़नेस ऐप पर कैसे स्विच करते हैं.
एंड्रॉयड यूज़र्स इन स्टेप को फॉलो करें…
1-वॉट्सऐप Messenger अकाउंट को वॉट्सऐप Business अकाउंट में बदलने से पहले, अकाउंट का बैकअप ले लें.
2-गूगल प्ले स्टोर पर जाएं, और वॉट्सऐप मैसेंजर को अपडेट करें और वॉट्सऐप Business ऐप को डाउनलोड करें.
3-वॉट्सऐप Business ऐप खोलें.
4-वॉट्सऐप Business ऐप की सेवा की शर्तें पढ़ें. शर्तें स्वीकार करने के लिए स्वीकार करें और जारी रखें पर टैप करें.
5-वॉट्सऐप Business ऐप आपके वॉट्सऐप Messenger के नंबर को ऑटोमैटिकली पहचान लेता है. जारी रखने के लिए, अपने बिज़नेस नंबर वाले ऑप्शन पर टैप करें.
6-अगर आप दिख रहे नंबर को इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो किसी दूसरे नंबर का इस्तेमाल करें पर टैप करें. इसके बाद, वेरिफ़िकेशन प्रोसेस पूरा करें.
7-वॉट्सऐप Business को अपनी चैट हिस्ट्री और मीडिया का ऐक्सेस देने के लिए जारी रखें > अनुमति दें पर टैप करें.
8-वॉट्सऐप आपको SMS के ज़रिए 6 अंकों वाला कोड भेजेगा. अपना नंबर वेरिफाई करने के लिए 6 अंकों का कोड डालें.
9-अपनी बिज़नेस प्रोफ़ाइल बनाएं और अगला पर टैप करें.
10-जब आपका वॉट्सऐप Business अकाउंट एक्टिव हो जाता है तब आप अपनी बिज़नेस प्रोफ़ाइल एडिट कर सकते हैं.
Read Also: Big Latest news! विराट कोहली को MY LOVE कहने वाली हसीना को देखकर आपके होश उड़ जायेंगे, वायरल वीडियो
iPhone यूज़र्स इन स्टेप को फॉलो करें…
1-वॉट्सऐप Messenger अकाउंट को वॉट्सऐप Business अकाउंट में बदलने से पहले, अकाउंट का बैकअप ले लें.
2-ऐपल App Store पर जाकर वॉट्सऐप Messenger अपडेट करें और वॉट्सऐप Business ऐप डाउनलोड करें.
3-वॉट्सऐप Business ऐप खोलें.
4-वॉट्सऐप Business ऐप की सेवा की शर्तें पढ़ें. शर्तें स्वीकार करने के लिए स्वीकार करें और आगे बढ़ें पर टैप करें.
5-वॉट्सऐप Business ऐप आपके वॉट्सऐप Messenger के नंबर को ऑटोमैटिकली पहचान लेता है. जारी रखने के लिए, अपने बिज़नेस नंबर वाले ऑप्शन पर टैप करें.
6-अगर आप दिख रहे नंबर को इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो किसी दूसरे नंबर का इस्तेमाल करें पर टैप करें. इसके बाद, वेरिफ़िकेशन प्रोसेस पूरा करें.
7-वॉट्सऐप आपको SMS के ज़रिए 6 अंकों वाला कोड भेजेगा. अपना नंबर वेरिफाई करने के लिए 6 अंकों का कोड डालें.
8-अगर आपकी iCloud कीचेन ऑन है और आपने इसी फ़ोन पर यह नंबर पहले से वेरिफ़ाई किया हुआ है, तो आपको यह स्टेप पूरा करने की ज़रूरत नहीं है.
9-अपनी बिज़नेस प्रोफ़ाइल बनाएं > पूरा हुआ पर टैप करें.
10-जब आपका वॉट्सऐप Business अकाउंट एक्टिव हो जाता है तब आप अपनी बिज़नेस प्रोफाइल एडिट कर सकते हैं.
Business ऐप से वॉट्सऐप मैसेंजर पर शिफ्ट करना भी है मुमकिन
बता दें कि इसके अलावा आप वॉट्सऐप बिज़नेस ऐप से वॉट्सऐप मैसेंजर पर भी अपना अकाउंट स्विच कर सकते हैं. जानें कि Android और iPhone पर वॉट्सऐप बिज़नेस ऐप से वॉट्सऐप मैसेंजर पर कैसे स्विच करते हैं.