Home News Big News! ICC ने जारी किया T20 Player of the Year 2022,...

Big News! ICC ने जारी किया T20 Player of the Year 2022, ये इंडियन धुरन्धर बल्लेबाज लिस्ट में शामिल

0
Big News! ICC ने जारी किया T20 Player of the Year 2022, ये इंडियन धुरन्धर बल्लेबाज लिस्ट में शामिल

ICC T20 Player of the Year 2022:  ICC ने जारी किया T20 Player of the Year 2022, जिसमे इंडियन टीम के धुरन्धर बल्लेबाज(batsman of indian team) को लिस्ट में शामिल किया गया है आपको बता दें कि, 2022 का अंत होने में अब कुछ ही दिन बाकी है. इससे पहले आईसीसी (ICC) ने साल के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर के अवार्ड के लिए चार खिलाड़ियों को नॉमिनेट किए हैं. जिसमें भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम भी शामिल हैं. इन चार क्रिकेटर्स में सूर्यकुमार यादव के अलाव इंग्लैंड के सैम कुर्रन पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और जिम्बावे के सिकंदर रजा का नाम शामिल हैं. इन चारों क्रिकेटर्स ने इस साल धमाकेदार प्रदर्शन किया है.

ICC T20 Player of the Year 2022 Nominees

सूर्यकुमार यादव – भारत
सैम कुर्रन – इंग्लैंड
मोहम्मद रिजवान – पाकिस्तान
सिकंदर रजा – ज़िम्बाब्वे

सूर्यकुमार यादव || Suryakumar Yadav

इस साल भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 31 मैचों में 1164 रन बनाए हैं. 2022 में वो 1000 टी20 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. इस साल वह सबसे टी20 ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. सूर्या ने उन्होंने 1164 रन बनाए. सूर्यकुमार ने इस साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 68 छक्के लगाए. सूर्या ने इस छोटे फॉर्मेट में 2 बार शतकीय और 9 बार अर्धशतकीय पारी खेली है.

सैम कुर्रन || Sam Curran

2022 में सैम कुर्रन ने 19 मैचों में 67 रन बनाए हैं और 25 विकेट हासिल किए हैं.वर्ल्डकप के फाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच और वर्ल्डकप में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज अवार्ड जीतने वाले इतिहास के पहले खिलाड़ी बने थे.

सिकंदर रजा || Sikandar Raza

सिकंदर रजा के लिए भी साल 2022 शानदार रहा है. उन्होंने 24 मैचों में 735 रन बनाए हैं और 25 विकेट चटकाए हैं. ज़िम्बाब्वे के ऑलराउंडर प्लेयर सिकंदर रजा ने साल 2022 के वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन किया.

मोहम्मद रिजवान || Mohammed Rizwan

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज और विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान ने 25 मैचों में 996 रन बनाए. इसके साथ ही 3 स्टंपिंग और 9 कैच भी उनके नाम है. सूर्यकुमार यादव से पहले वो इस साल टी20 क्रिकेट के नबंर 1 बल्लेबाज भी रह चुके हैं.

Exit mobile version