IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) की नीलामी में अब सिर्फ कुछ ही दिन का समय बाकी है. ऐसे में सभी की निगाहें विदेशी खिलाड़ियों पर जमी हुईं हैं. कौन किस टीम का हिस्सा बनेगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन इस रेस में 21 खिलाड़ी ऐसे शामिल हैं. जिन पर हर टीम दाव लगाना चाहेगी.
आपको बता दें कि आईपीएल नीलामी के लिए 21 विदेशी खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ सूचीबद्ध किया गया है. इस 2 करोड़ के ब्रैकेट में एक भी भारतीय खिलाड़ी नहीं है. ऐसे में इन 21 खिलाड़ियों में से किस विदेशी खिलाड़ी पर कौनसी टीम दाव लगाएंगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
इन खिलाड़ियोंं के मिलेगी प्रथमिकता
इन 21 विदेशी खिलाड़ियों में टी20 वर्ल्ड कप 2022 के मैन ऑफ द टूर्नामेंट सैम करन (Sam Curran) और उनके ही साथी खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भी शामिल हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज और तेज गेंदबाज ग्रीन कैमरून (Cameron Green) भी बाजी मार सकते हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन भी बल्ले से आंतक मचाने में सक्षम हैं. इन सब में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमस भी दावेदार हैं.
इतने खिलाड़ी होंगे लाइन में
आपको बताते चलें कि आईपीएल के लिए प्लेयर रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर 2022 को समाप्त हो गया है. जहां कुल 991 खिलाड़ियों, जिनमें 714 भारतीय और 277 विदेशी खिलाड़ियों शामिल हैं. अब कोच्चि में 23 दिसंबर 2022 को इन खिलाड़ियों बोली लगेगी. नीलामी वाले खिलाड़ियों में 185 कैप्ड, 786 अनकैप्ड और एसोसिएट देशों के 20 खिलाड़ी शामिल हैं.
2 करोड़ के बेस प्राइस वाले खिलाड़ी
-
नाथन कूल्टर-नाइल
-
कैमरून ग्रीन
-
ट्रैविस हेड
-
क्रिस लिन
-
टॉम बैंटन
-
सैम कुरेन
-
क्रिस जॉर्डन
-
टाइमल मिल्स
-
जेमी ओवरटन
-
क्रेग ओवरटन
-
आदिल रशीद
-
फिल सॉल्ट
-
बेन स्टोक्स
-
एडम मिल्ने
-
जिमी नीशम
-
केन विलियमसन
-
रिले रूसो
-
वैन डेर डूसन
-
एंजेलो मैथ्यूज
-
निकोलस पूरनॉ
-
जेसन होल्डर
इसे भी पढ़े-
-
Mustard Oil Best Hair Packs: Good News! सरसों के तेल के साथ इस्तेमाल करें ये 4 चीज़ें, हेयर फॉल और सफ़ेद बालों जैसी समस्या से मिलेगा छुटकारा
-
Big Latest News! AUS vs WI: बल्लेबाज ने आधी पिच पर आकर उड़ाया खतरनाक छक्का, आसमान में देख गेंद ,गेंदबाज हुआ भौचक्का, देंखे वीडियो
-
Ruturaj Gaikwad Century: Latest News! ऋतुराज गायकवाड़ बने ‘महानायक’… विजय हजारे ट्रॉफी में चौके, छक्के से बनाया ये महा रिकॉर्ड, देखें वीडियो