IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 48 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. भारत ने अपना पहला विकेट 41 रन पर गंवाया. इसके बाद 7 रन के भीतर ही इंडिया ने दो और विकेट गंवा दिए.
भारत की पारी – 56/3
भारत के लिए पारी की शुरूआत कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और शुबमन गिल ने मिलकर की. इन दोनों ने 13.2 ओवर में 41 रनों की साझेदारी की. भारतीय टीम का पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा. गिल ने 20 रन बनाकर तैजुल इस्लाम की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद भारत का दूसरा विकेट कप्तान केएल राहुल के रूप में गिरा. राहुल 22 रन बनाए और खालिद अहमद की गेंद पर आउट हो गए. Navy Recruitment Notification Out: Navy में 1500 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, ये है अप्लाई करने का डारेक्ट लिंक
1 रन बनाकर कोहली हुए आउट
इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली मजह 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट को तैजुल इस्लाम ने अपना शिकार बनाया. भारत के लिए इस समय क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा 5 और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. खबर लिखे जाने तक भारत की टीम ने 22.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 56 रन बना लिए हैं. Rahul and Athiya: Good News! राहुल और अथिया जनवरी में इस डेट को लेंगे सात फेरे
Have to wait for his 2nd innings …. !!#INDvsBAN #BANvsIND #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/QQzg8yHgMF
— 🦋 Mee23 🙂 🦋 (@2_Meenu23) December 14, 2022
भारत और बांग्लादेश की टीमें
भारतलोकेश राहुल (कप्तान) |
बांग्लादेशजाकिर हसन |