Home News Big News! IND vs BAN 2nd Test Match: कुलदीप यादव दूसरे टेस्ट...

Big News! IND vs BAN 2nd Test Match: कुलदीप यादव दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, कप्तान का ये कड़ा निर्णय बन सकता है हार की वजह

0
Big News! IND vs BAN 2nd Test Match: कुलदीप यादव दूसरे टेस्ट से हुए बाहर, कप्तान का ये कड़ा निर्णय बन सकता है हार की वजह

Ind vs Ban 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट गुरुवार से मीरपुर में शुरू हुआ. मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है. बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जगह तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को मौका मिला है.

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने पहले टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) पहले टेस्ट में वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे. लेकिन दूसरे टेस्ट से वे बाहर कर दिए गए हैं. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को उनकी जगह शामिल किया गया है. कुलदीप ने पहली पारी में 5 विकेट लेने के अलावा महत्वपूर्ण 40 रन भी बनाए थे. इस कारण टीम 400 रन के स्कोर तक पहुंच सकी थी. फिर दूसरी पारी में इस बाएं हाथ के स्पिनर ने 3 विकेट झटके थे. उन्हें लगभग 2 साल बाद टेस्ट खेलने का मौका मिला था. अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी वे फिर से बाहर कर दिए गए हैं.

टॉस के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा, विकेट को लेकर हम कन्फ्यूज थे. इस पर काफी घास है. टॉस हारने पर भी अधिक चिंतित नहीं हूं. कुलदीप को बाहर किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह कड़ा निर्णय था. उनकी जगह उनादकट को मौका दिया गया है. बतौर स्पिनर हमारे पास अश्विन और अक्षर पटेल हैं. इससे पहले बांग्लादेश में 2012 में ऐसा ही हुआ था. लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने मैच में 7 विकेट लिए थे और अर्धशतक भी जड़ा था. इसके बाद उन्हें अगले टेस्ट से बाहर कर दिया गया था. 12 साल बाद एक बार फिर यही बांग्लादेश में देखने को मिला.

अक्षर ने 5 तो अश्विन सिर्फ एक विकेट ले सके

पहले टेस्ट की बात की जाए, तो बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने पहली पारी में एक और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए थे. उन्होंने 14 रन बनाए थे. वहीं ऑफ स्पिनर आर अश्विन को पहली पारी में विकेट नहीं मिला था. दूसरी पारी में वे सिर्फ एक ही विकेट लेने में सफल रहे थे. हालांकि बल्ले से उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. उन्होंने पहली पारी में महत्वपूर्ण 58 रन बनाए थे. लेकिन अक्षर का बतौर बल्लेबाज टेस्ट में प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं है. Latest News! Rohit Sharma: रोहित शर्मा के इन रिकॉर्डों ने रोहित शर्मा को बनाया था टी20 विश्व कप का कप्तान सिर्फ 22 गेंदों पर ही ठोक दिए थे 108 रन

टीम ने बैटिंग ऑलराउंडर को तरजीद दी

टेस्ट रिकॉर्ड को देखें, तो कुलदीप यादव ने अब तक 8 टेस्ट में 22 की औसत से 34 विकेट लिए हैं. 3 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. 40 रन देकर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. उन्होंने 10 की औसत से 94 रन बनाए हैं. 40 रन बेस्ट स्कोर है. वहीं अक्षर पटेल के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 7 टेस्ट में 44 विकेट लिए हैं. 5 बार 5 विकेट झटका है. वे 23 की औसत से 211 रन भी बना चुके हैं. एक अर्धशतक लगाया है. लेकिन कुलदीप का मौजूदा फॉर्म अच्छा है. लेकिन भारतीय टीम ने अक्षर की बल्लेबाजी के कारण उन्हें तरजीह दी.

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री कई बार यह कह चुके हैं कि मैच जीतना है, तो आपको 5 स्पेशलिस्ट गेंदबाज खिलाने चाहिए. टेस्ट आप 20 विकेट लेकर ही जीत सकते हैं. वे जब कोच थे, तो ऐसा ही करते थे. टीम ने उस दौरान बड़ी सफलता भी हासिल की थी. ऑस्ट्रेलिया में 2 बार सीरीज जीतने के अलावा इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में भी सफलता हासिल की.

Exit mobile version