Home News Big News! IND vs BAN: मैच हारने के बाद आईसीसी ने दिया...

Big News! IND vs BAN: मैच हारने के बाद आईसीसी ने दिया टीम इंडिया को दिया दूसरा झटका, लगाया 80 फीसदी जुर्माना, जानिए वजह

0
Big News! IND vs BAN: मैच हारने के बाद आईसीसी ने दिया टीम इंडिया को दिया दूसरा झटका, लगाया 80 फीसदी जुर्माना, जानिए वजह

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया। बांग्लादेश ने यह रोमांचक मैच एक विकेट से अपने नाम किया। हार के बाद टीम इंडिया को एक और झटका लगा है। आईसीसी ने पहले वनडे में स्लो ओवर रेट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पर सोमवार को मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया।

भारत पर लगा इतना जुर्माना

आईसीसी ने अपने एक बयान में कहा- मैच रेफरी रंजन मदुगले ने पाया कि टीम इंडिया ने पहले वनडे में निर्धारित समय में चार ओवर कम फेंके थे। इसी वजह से टीम इंडिया को सजा सुनाई गई। आईसीसी ने कहा- आचार संहित के नियम 2.22 के मुताबिक, खिलाड़ियों पर अपनी टीम के निर्धारित समय में प्रत्येक ओवर की देरी के लिए उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है।

कप्तान ने मानी गलती

आईसीसी ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा ने गलती स्वीकार कर ली है और प्रस्तावित सजा भी स्वीकार कर ली है। इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी। यह आरोप मैदानी अंपायर माइकल गफ और तनवीर अहमद, थर्ड अंपायर शरफुदोला इबने शाहिद और चौथे अंपायर गाजी सोहेल ने लगाए।

IND vs BAN मैच में क्या हुआ?

मैच की बात करें तो भारतीय टीम 41.2 ओवर में 186 रन पर सिमट गई। रोहित शर्मा 27 रन, श्रेयस अय्यर 24 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 19 रन की पारी खेली। इसके अलावा शिखर धवन ने सात और विराट कोहली ने नौ रन की पारी खेली। शाहबाज अहमद और दीपक चाहर खाता भी नहीं खोल सके।

बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन ने पांच और इबादत हुसैन ने चार विकेट झटके। जवाब में बांग्लादेश ने 46 ओवर में नौ विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान लिटन दास ने 41 रन बनाए। वहीं, मेहदी ने 38 रन की नाबाद पारी खेली।

Exit mobile version