IND vs Ban: भारत के वर्तमान विकेटकीपर बल्लेबाज और महेंद्र सिंह धोनी(wicketkeeper batsman and Mahindra Singh dhobi) के उत्तराधिकारी ऋषभ पंत(successor Rishabh Pant) के द्वारा आज एक और महत्वपूर्ण पारी देखने को मिली. इस पारी के दौरान विरोधी टीम के ऊपर ऋषभ पंत ने शिकंजा कसा.
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में अर्धशतक लगा दिया है. दादा के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम के 3 विकेट 73 रन के स्कोर पर गिर गए थे. इसके बाद ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने के लिए आए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों पर 50 रन की पारी खेल गए.
इस बीच ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए कई खूबसूरत चौके और कई गगनचुंबी छक्के लगाए. इसी बीच ऋषभ पंत ने 48 ओवर में 102 मीटर का लंबा छक्का लगा दिया. दरअसल 48 ओवर में गेंदबाजी करने के लिए इस्लाम आए. इनकी दूसरी गेंद पर तहलका मचाते हुए लेट कर ऋषभ पंत ने 102 मीटर का लंबा छक्का लगा दिया और अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया. इतना ही नहीं इसके बाद ऋषभ पंत ने एक और छक्का शाकिब अल हसन को 88 मीटर का लगा दिया.
Happiness is Rishab Pant playing aggressively ❣️❣️❣️❣️❣️#indvsbang #RishabhPant#pant pic.twitter.com/6RkamhxLdL
— KK (@krishjlk) December 23, 2022
इस बीच ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को देख क्रिकेट जगत से बधाई का दौर प्रारंभ हो गया. ऋषभ पंत के बल्ले से 5 चौके और दो छक्के देखने को मिले. जिसके बाद लगातार ट्वीट पर ट्वीट ऋषभ पंत के अर्धशतक पर आने लगे.
Sixes by Rishabh Pant. #INDvsBAN #BANvsIND pic.twitter.com/9FF84VaEMc
— Vipin Tiwari (@vipintiwari952) December 23, 2022
जिसमें एक यूजर ने लिखा कि लाजवाब अविश्वसनीय और असहज. दूसरे यूजर ने लिखा केवल 49 गेंदों में ऋषभ पंत द्वारा अर्धशतक – पंत द्वारा एक और शानदार पारी, वह टेस्ट में क्या खिलाड़ी है! Big News! IND vs Ban: पंत ने मारा छक्का तो किंग कोहली घूरते रह गये, देखें वीडियो