IND VS BAN Test Match: ऋषभ पंत पर फूटा किंग कोहली(King Kohli) का गुस्सा, पंत ने कहा Sorry Bhaya, आपको बता दें ये वाक्या लाइव मैच के दौरान हुआ, जब ऋषभ पंत पर आगबबूला हुए विराट कोहली।बीच मैदान पर कोहली ने लगाई ऋषभ को फटकार(Kohli reprimanded Rishabh)। पंत ने भी विराट से माफी मांग कर मानी अपनी गलती। पंत की वजह से अपना विकेट लगभग गंवा चुके थे विराट कोहली।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को महज 227 रनों पर समेट दिया था। बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय बल्लेबाज भी अब तक कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। दोनों ओपनर्स शुभ्मन गिल और केएल राहुल के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट की दीवार चेतेश्वर पुजारा भी 72 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए हैं।
3 विकेट बहुत जल्दी गंवाने के बाद विराट कोहली के साथ ऋषभ पंत की जोड़ी मैदान में थी।यहां से इन दोनों को एक बड़ी पार्टनरशिप करनी थीI साथ ही रनों की रफ्तार को भी बरकरार रखना था।इसी हड़बड़ी में ऋषभ पंत से एक ऐसी गलती हो जाती है कि उन्हें विराट कोहली की फटकार सुननी पड़ती है।बत दें लंच ब्रेक से पहले की आखिरी गेंद विराट कोहली बड़ी ही आसानी से मि डॉन की तरफ खेल लेते हैं। इसे देखकर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) रन के लिए दौड़ते हैं , जिसके साथ ही विराट भी अपनी क्रीज के बहुत आगे निकल जात , लेकिन तभी ऋषभ पंत बीच से ही रन लेने के लिए मना कर देते हैं।
विराट कोहली आधी क्रीज पर फंस गए थे और बांग्लादेशी टीम के पास उन्हें रन आउट करने का मौका था। हालांकि कोहली पलक झपकते ही मुड़े और चीते की रफ्तार से वह दौड़कर मौके पर क्रीज के अंदर पहुंच गए। यदि 1 सेकंड भी कोहली लेट हो जाते हैं तो वह भी पैवेलियन की शोभा बढ़ाते हुए हमें दिखाई देते। इसी बात पर विराट कोहली ऋषभ पंत पर भड़क जाते हैं।विराट उन्हें ऐसा गुस्से वाला लुक देते हैं जिसे देखकर ऋषभ पंत तो पसीना पसीना हो जाते हैं।
Charisma 🥵🔥🔥🔥🔥 Cinema ah aazha vaa Thalaiva @imVkohli pic.twitter.com/uZTZI3NyKP
— Vɪʀᴀᴛ ᴇʟᴀɴɢᴏ🇮🇳🏂/82* MCG (@ElangoAKist) December 23, 2022
पंत को समझ नहीं आता कि वह क्या करें और वह चुपचाप कोहली से अपनी गलती के लिए माफी मांगते हैं।दूसरे दिन के लंच तक भारतीय टीम ने 86 रन बनाए हैं।विराट कोहली 65 गेंदों पर 18 रन तो वही ऋषभ पंत 14 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। Big News! भारतीय टीम की जर्सी से इस महीने हट जायेगा ‘BYJU’S’ और ‘MPL’ का नाम, BYJU’S’ और ‘MPL Sports’ के स्पॉन्सरशिप को खत्म करना चाहती है बीसीसीआई जानिए वजह