IND vs BAN: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) बांग्लादेश के खिलाफ रविवार को मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले गए मैच के बाद से ही सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. राहुल के ट्रोल होने की वजह उनकी ओर से मैच के अंतिम क्षणों में छोड़ा गया कैच था. ये कैच मैच का टर्निंग प्वाइंट बना और टीम इंडिया मैच हार गई.
क्या था पूरा मामला
दरअसल बांग्लादेश को जीत के लिए 46 गेंदों में 32 रन की जरूरत थी. तब मेहदी हसन शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम को जीत दिलाने में लगे हुए थे. और एक के बाद एक विकेट बांग्लादेश गंवा रहा था. ऐसे में टीम के 9 विकेट गिर चुके थे. जहां इंडिया को टीम के लिए 1 विकेट चाहिए थी तो वहीं बांग्लादेश को तकरीबन 30 रन चाहिए थे.
राहुल हैं हार के दोषी
This is @BCBtigers 🇧🇩 match to lose! Can't decide though who's playing the worst cricket! @BCCI 🇮🇳#BANvIND #AsliSher pic.twitter.com/7L5406dxNX
— Sagar Chheda (@sa30pc) December 4, 2022
ऐसे में तेज गेंदबाज शार्दुल ने गेंद डाली. जिस पर मेहदी ने एक बड़ा शॉट लगया, लेकिन बॉल उनके बल्ले पर ठीक से नहीं आ पाई और हवा में उड़ गई. गेंद काफी देर तक हवा में रही. इस कैच को लेने के लिए केएल पहुंचे और कैच लपकने के लिए कॉल कर दौड़ लगा दी. वे विकेट के पीछे भागते रहे, लेकिन जैसे ही गेंद नीचे आई केएल ने कैच टपका दिया. जबिक उनके पास उस समय राहुल त्रिपाठी भी मौजूद थे.
राहुल ने मैच के बाद दिया जबाव
इस मैच के बाद केएल राहुल को खराब विकेट कीपिंग के लिए खुब आलोचना झेलनी पड़ी. जिसे लेकर केएल ने मैच के बाद एक बड़ा बयान दिया है. मैच से पहले विकेटकीपर ऋषभ पंत चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में लोकेश राहुल से जब पंत की गैरमौजूदगी में विकेट कीपिंग की थी.
राहुल कहा ने कहा कि, हमने पिछले आठ-नौ महीनों में ज्यादा एकदिवसीय मैच नहीं खेले हैं. लेकिन अगर आप 2020-21 को देखें तो मैंने विकेट कीपिंग की है और मैंने चौथे तथा पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की है. टीम ने मुझे यह भूमिका निभाने के लिए कहा है. मैं सफेद गेंद के क्रिकेट में इस भूमिका के लिए तैयार हूं.
राहुल ने आगे कहा, पंत के बारे में ईमानदारी से कहूं तो मुझे आज ही पता चला कि वह रिलीज होने जा रहा है. इसके कारण से जुड़े सवालों का जवाब हमारी मेडिकल टीम बेहतर तरीके से दे सकती है.
मैच का पूरा हाल
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच में भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 41.2 ओवर में 186 रनों पर ढेर हो गई है. भारत से मिले 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 45.6 में 187 रन बनाकर मैच जीत लिया. इसी के साथ भारत को बांग्लादेश ने 1 विकेट से मात दे दी.