Home News Big News! IND vs ENG: करारी हार से ठनका Kapil Dev का...

Big News! IND vs ENG: करारी हार से ठनका Kapil Dev का माथा..टीम इंडिया को बताया “चोकर्स”…जानिए ऐसा क्यों कहा?

0
Big News! IND vs ENG: करारी हार से ठनका Kapil Dev का माथा..टीम इंडिया को बताया “चोकर्स”…जानिए ऐसा क्यों कहा?

IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार से क्रिकेट के प्रशंसक निराश हैं। कई पूर्व क्रिकेटरों ने टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाए हैं। इस हार और ICC खिताब जीतने में बार-बार विफल होने के चलते टीम इंडिया को “चोकर्स” (Chokers) कहा जा रहा है। इस बात को भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी स्वीकार किया है।

इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से मिली हार के बाद कपिल देव ने कहा है कि ‘जब कप्तान रोहित शर्मा ही बोल रहे कि उनकी टीम दबाव नहीं झेल पाई तो अब कहने के लिए कुछ बचा ही नहीं है। इसका मतलब यही है कि टीम इंडिया अभी बड़े मैच खेलने के लिए तैयार ही नहीं है।’

कपिल देव ने कहा, टीम को “चोकर्स” कहा जा सकता है

Big News! IND vs ENG: करारी हार से ठनका Kapil Dev का माथा..टीम इंडिया को बताया “चोकर्स”…जानिए ऐसा क्यों कहा?
Big News! IND vs ENG: करारी हार से ठनका Kapil Dev का माथा..टीम इंडिया को बताया “चोकर्स”…जानिए ऐसा क्यों कहा?

टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में मिली हार पर कपिल देव ने एक टीवी चैनल पर कहा कि ‘टीम को “चोकर्स” कहा जा सकता है। कपिल देव ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम पर चोकर्स का लेबल लगाने में बहुत कुछ गलत नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हां, हम उन्हें चोकर्स कह सकते हैं। ठीक है। वे करीब आते हैं और फिर हार हो जाते हैं।’

कपिल देव ने लोगों से की ये अपील

पहले विश्वकप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव ने लोगों से अपील की कि इस हार के बाद भारतीय टीम पर ज्यादा दबाव न डालें। कपिल देव ने कहा, ‘मैं मानता हूं, भारत ने खराब क्रिकेट खेला, लेकिन हम सिर्फ एक खेल के आधार पर अत्यधिक आलोचनात्मक नहीं हो सकते हैं।’

टीम इंडिया 10 विकेट से हारी

आपको बता दें कि 10 नवंबर को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 168 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 16 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य हासिल कर लिया।

Exit mobile version