IND vs NZ 2nd ODI Predicted Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच हेमिल्टन के सीडन पार्क में रविवार (27 नवंबर) को खेला जाएगा. पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को सात विकेट से हार मिली. टीम इंडिया के गेंदबाज 307 रन का बचाव नहीं कर सके. ऐसे में दूसरे वनडे में शिखर धवन टीम इंडिया में कुछ बदलाव कर सकते हैं…
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd ODI) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला हेमिल्टन के सीडन पार्क में खेला जाएगा. पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और टीम 300 प्लस स्कोर बनाने में सफल रही. हालांकि, भारतीय गेंदबाज लक्ष्य का बचाव करने में असफल रहे. वॉशिंगटन सुंदर के अलावा सभी गेंदबाजों के खिलाफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाया. उमरान मलिक ने जरूर दो विकेट झटके. लेकिन उन्हें अन्य तेज गेंदबाजों का साथ नहीं मिला. ऐसे में दूसरे वनडे में कप्तान शिखर धवन कुछ बदलाव कर सकते हैं.
दीपक चाहर की हो सकती है वापसी
वनडे टीम में भारत के पास अभी 5 तेज गेंदबाज हैं. शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को पहला वनडे खेलने का मौका मिला. अर्शदीप ने 8 ओवर में 68 और शार्दुल ने 9 ओवर में 63 रन दे डाले. टीम में अभी सीनियर गेंदबाज दीपक चाहर हैं. वह शार्दुल ठाकुर की तरह की गेंदबाजी करने में बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. चाहर जबरदस्त स्विंग गेंदबाज भी हैं तो उन्हें दूसरे वनडे में मौका मिल सकता है.
कुलदीप सेन कर सकते हैं डेब्यू
भारत की तरफ से तेज गेंदबाज कुलदीप सेन डेब्यू कर सकते हैं. उनकी रफ्तार भी अच्छी है. वो 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी कर सकते हैं. कुलदीप ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से प्रभावशाली प्रदर्शन कर सलेक्टर्स को प्रभावित किया. उसके बाद कुलदीप का चयन दुबई में हुए एशिया कप के नेट बालर के रूप में किया गया था. मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले इस गेंदबाज का चयन फिर भारत ए टीम में हुआ. कुलदीप ईरानी ट्रॉफी में शेष भारत की टीम में चुने गए. सौराष्ट्र के खिलाफ फाइनल में 8 विकेट लेकर उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपनी जगह पुख्ता की.
भारत की संभावित प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और कुलदीप सेन.
इसे भी पढ़े-
-
IND vs NZ: Washington Sundar ने लगाया तूफानी छक्का…कीवी खेमे मे मची खलबली देखिये वीडियो
-
Flipkart Black Friday Sale : भारी डिस्काउंट, 10 हजार के बजट में पाएं बेस्ट स्मार्टफोन, तुरंत चेक करें फुल डिटेल्स
-
Big Latest News! ‘अगर जीतना है विश्व कप तो IPL मत खेलो’, रोहित शर्मा के बचपन के कोच ने दिया बड़ा बयान जानिए क्या कहा