New Zealand vs India, 1st ODI: ऑकलैंड वनडे में 306 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा. न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम ने शानदार शतक लगाया.
वनडे क्रिकेट में 306 रन का स्कोर काफी बड़ा होता है. लेकिन ऑकलैंड में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन से इस स्कोर को भी छोटा साबित कर दिया. न्यूजीलैंड ने 307 रनों की चुनौती को बड़े आराम से पार किया. न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से मैच जीता और उसने महज 47.1 ओवर में लक्ष्य हासिल किया. जीत के बाद अब न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. न्यूजीलैंड की जीत में उसके अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन और टॉम लैथम ने कमाल की पारियां खेली. लैथम ने शानदार शतक जड़ा वहीं कप्तान विलियमसन ने भी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.
लेकिन सवाल ये है कि न्यूजीलैंड की पारी के शुरुआती 20 ओवरों में दबदबा बनाने वाली टीम मैच कैसे हार गई? टीम इंडिया की इस बड़ी हार की वजह क्या है? आइए आपको बताते हैं इसके 3 बड़े कारण.
भारतीय तेज गेंदबाजों का पुरानी गेंद से लचर प्रदर्शन
भारतीय टीम ने पहले 20 ओवर में अच्छी गेंदबाजी की. 120 गेंदों में न्यूजीलैंड के 88 रन ही थे और उसके 3 विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद बॉल जैसे ही पुरानी हुई भारतीय तेज गेंदबाजों की लाइन-लेंग्थ कहीं खो सी गई. विलियमसन खराब फॉर्म में थे लेकिन ये खिलाड़ी लचर लाइन-लेंग्थ के खिलाफ बल्लेबाजी कर-करके सेट हो गया. इसके बाद लैथम ने आते ही धुआंधार पारी खेल गेंदबाजों की लाइन-लेंग्थ बिगाड़ दी.
खराब टीम कॉम्बिनेशन
भारत की हार की दूसरी सबसे बड़ी वजह रही उसका टीम कॉम्बिनेशन. भारत ने प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 5 ऐसे खिलाड़ी खिलाए जो गेंदबाजी कर सकते हैं. ये बात सब जानते हैं कि वनडे और टी20 क्रिकेट में एक गेंदबाज का दिन खराब होता है लेकिन इसके बावजूद भारत ने छठा गेंदबाजी विकल्प नहीं खिलाया.
इसे भी पढ़े-
-
World Cup 2023: Latest News! वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत, पाकिस्तान समेत सात टीमें मैदान में नजर आयेंगी, यहाँ जानिए कौन -कौन सी टीम लिस्ट में शामिल
-
Big News! IND vs NZ: क्या तीसरे वनडे मैच में बारिश बनेगी विलेन ? यहां तुरंत जानें कैसा रहेगा क्राइस्टचर्च का मौसम
-
Team India: Big News! न्यूजीलैंड दौरे के बाद अब टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, ये 8 खिलाड़ी हो जाएंगे टीम बाहर