Home News Big News! IND VS NZ: क्या अब बिना खेले ही न्यूजीलैंड से...

Big News! IND VS NZ: क्या अब बिना खेले ही न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हार जाएगा भारत? जानिए वजह

0
Big News! IND VS NZ: क्या अब बिना खेले ही न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज हार जाएगा भारत? जानिए वजह

IND VS NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में तीसरा मैच खेला जाना है. भारत की नजर सीरीज में बराबरी करने पर है, मगर अब उस पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. शिखर धवन की अगुआई वाली टीम इंडिया इस सीरीज में पहले ही 0-1 से पिछड़ चुकी हैं और उसे सीरीज में हार टालने के लिए हर हाल में आखिरी मुकाबला जीतना होगा. भारत ने 7 विकेट से पहला मुकाबला गंवा दिया था, उसके बाद हैमिल्टन में सीरीज में बराबरी करने का मौका था, मगर बारिश के कारण दूसरे वनडे को रद्द कर दिया गया. अब तीसरे मैच से पहले भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है. टीम इंडिया पर बिना खेले ही वनडे सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा और मैच के समय क्राइस्टचर्च में 70 फीसदी बारिश की आशंका है. बारिश के कारण तीसरा वनडे भी धुल सकता है. ऐसा होने पर सीरीज न्यूजीलैंड के नाम हो जाएगी, क्योंकि वो सीरीज में आगे है. हैमिल्टन में 12.5 ओवर का ही खेल हो पाया था, जहां भारत ने 1 विकेट पर 89 रन बना लिए थे.

13 ओवर से आगे नहीं बढ़ा मुकाबला

हैमिल्टन में बारिश ने आंख मिचौली खेली थी. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी, जहां बारिश के कारण 5 ओवर भी पूरे नहीं हो पाए थे. काफी इंतजार के बाद बारिश थमी और मुकाबले को फिर से शुरू किया गया. ओवर भी घटाकर 29- 29 का कर दिया गया. भारत की पारी आगे बढ़ी और कुछ ओवर भारत ने और खेले. 13 ओवर हुए ही थे, मगर बारिश फिर से शुरू हो गई और मजूबरन मुकाबले को रद्द करने का फैसला लिया गया.

Exit mobile version