Home News Big News! IND vs NZ: संजू सैमसन को क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ...

Big News! IND vs NZ: संजू सैमसन को क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिलेगा मौका? किये गये नये 6 बदलाव तय

0
Big News! IND vs NZ: संजू सैमसन को क्या न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिलेगा मौका? किये गये नये 6 बदलाव तय

India vs New Zealand ODI Series: टीम इंडिया (Team India) टी20 सीरीज जीतने के बाद अब वनडे सीरीज के लिए तैयार है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज 25 नवंबर से शुरू हो रही है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) कप्तानी करते हुए दिखेंगे.

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की अगुआई में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 1-0 से जीत ली. मंगलवार को खेला गया तीसरा और अंतिम टी20 मैच बारिश के चलते टाई हो गया. सीरीज का पहला मैच रद्द हाे गया था. अब दाेनों टीमों के बीच 25 नवंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे टीम की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के पास है. पंड्या टी20 वर्ल्ड कप के बाद सीधे न्यूजीलैंड पहुंचे थे. ऐसे में उन्हें वनडे सीरीज से आराम दिया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की बात करें, तो टी20 की प्लेइंग-11 से कम से कम 6 बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

टी20 सीरीज की बात करें, तो ईशान किशन और ऋषभ पंत बतौर ओपनर उतरे, लेकिन ईशान वनडे टीम में शामिल नहीं है. शिखर धवन और शुभमन गिल ओपनिंग करते हुए दिखेंगे. टीम ने अंतिम वनडे सीरीज घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी. इसमें उसे 2-1 से जीत मिली थी. हालांकि कप्तान धवन 3 मैच में सिर्फ 25 रन ही बना सके थे. 13 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा था. वहीं गिल ने 3 पारियों में 80 रन बनाए थे. 49 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था. ऐसे में दोनों के पास न्यूजीलैंड में बड़ा स्कोर बनाने का मौका होगा.

ऑलराउंडर शाहबाज और शार्दुल भी रेस में

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में ऑलराउंडर शाहबाज अहमद और शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है. तेज गेंदबाज शार्दुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच में 3 विकेट लिए थे. वहीं एक मुकाबले में 33 रन की महत्वपूर्ण पारी भी खेली थी. वहीं बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा की अनुपस्थिति में उनकी कमी पूरी करना चाहेंगे. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैच में 3 विकेट लिए थे. इकोनॉमी लगभग 5 की थी. हालांकि उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था.

सैमसन ने दिखाया था दम

संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैच में मौका मिला था. उन्होंने एक अर्धशतक के सहारे 118 रन बनाए थे. नाबाद 86 रन की बेस्ट पारी खेली थी. दूसरे विकेटकीपर ऋषभ पंत वनडे सीरीज के लिए भी उप-कप्तान बनाए गए हैं. ऐसे में उनका भी खेलना तय है. वहीं तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. वे नई गेंद से विकेट दिलाने में माहिर हैं. ऐसे में न्यूजीलैंड की स्विंग पिच पर वे टीम के लिए अहम हो सकते हैं.

भारतीय वनडे टीम

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), शुमभन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, दीपक चाहर, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर.

 

सूर्या का चौका छक्का कीवी खेमा भौचक्का || सूर्या 111 रन बॉल 51 || Suryakumar Yadav

Exit mobile version