Home News Big News! भारत को नया डेथ ओवर स्पेशलिस्ट मिल गया है? कप्तान...

Big News! भारत को नया डेथ ओवर स्पेशलिस्ट मिल गया है? कप्तान रोहित शर्मा का जीत लिया भरोसा, जानिए कौन है ये खतरनाक बॉलर

0
Big News! भारत को नया डेथ ओवर स्पेशलिस्ट मिल गया है? कप्तान रोहित शर्मा का जीत लिया भरोसा, जानिए कौन है ये खतरनाक बॉलर

T20 World Cup: भारत ने एडिलेड में बुधवार को बांग्लादेश को हराकर इस टी-20 विश्वकप में तीसरी जीत दर्ज की. बारिश से प्रभावित पूरा मैच आखिरी गेंद तक रोमांचक बना रहा. भारत ने मैच जीता, लेकिन युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के आखिरी ओवर ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. आपको बता दें भारत को नया डेथ ओवर स्पेशलिस्ट मिल गया है? कप्तान रोहित शर्मा का जीत लिया भरोसा, आइये जानते है कौन है ये खतरनाक खिलाड़ी

Read Also: Health Best Tips: 10 मिनट करें ये एक्सरसाइज मिलेंगे पूरे 15 फायदे, घर पर बन जाएगी Nora Fatehi जैसी कातिलाना फिगर

भारत ने एडिलेड में बुधवार को बांग्लादेश को हराकर इस टी-20 विश्वकप में तीसरी जीत दर्ज की. बारिश से प्रभावित पूरा मैच आखिरी गेंद तक रोमांचक बना रहा. भारत ने मैच जीता, लेकिन युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के आख़िरी ओवर ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं. बारिश के कारण बांग्लादेश की टीम को 16 ओवर में 151 रन का नया लक्ष्य दिया गया था. आखिरी ओवर में बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए 20 रन बनाने की ज़रूरत थी.

फैंस के बीच सबसे बड़ा सवाल उस समय यही था कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा 16वां यानी आख़िरी ओवर किसे सौंपेंगे. कप्तान रोहित शर्मा के सामने दो विकल्प थे कि आखिरी ओवर अनुभवी मोहम्मद शमी को या युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह को दें. आखिर में फैसला युवा गेंदबाज के हक में गया और उन्होंने आखिरी ओवर में कसी हुई गेंदबाजी करके भारत को 5 रन की जीत दिला दी. अब ये माना जा रहा है कि भारत को डेथ ओवर में गेंदबाजी विकल्प मिल गया है.

अर्शदीप सिंह को क्यों मिला आख़िरी ओवर?

अगर अर्शदीप के अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक महज़ 14 मैच ही खेले हैं. ये उनका पहला वर्ल्ड कप है. टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के सामने यह सबसे बड़ा सवाल था- आखिर डेथ ओवर्स में कौन गेंदबाजी करेगा. डेथ ओवर्स में गेंदबाजों की कमी का खमियाजा एशिया कप में टीम इंडिया भुगत चुकी थी, लेकिन टीम इंडिया अब वर्ल्ड कप जैसे बड़े स्टेज पर और रिस्क नहीं ले सकती थी. जसप्रीत बुमराह के चोट की वजह से वर्ल्ड कप के बाहर होने के बाद यह सवाल लगातार टीम मैनेजमेंट के सामने आ रहा था.

Read Also: Big News! सिर्फ 1,799 रुपये में पूरे साल फ्री Unlimited कॉलिंग के साथ Internet का मजा लें, Airtel के धमाकेदार ऑफर के साथ, Check here full details

आखिरी ओवर अर्शदीप को क्यों दिया, कप्तान ने दिया जवाब

मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा से आख़िरी ओवर के लिए गेंदबाज़ के चुनाव पर सवाल किया गया. इस पर रोहित शर्मा ने कहा, “अर्शदीप जब टीम में आए थे तो हमने उन्हें डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी करने को कहा था. बुमराह की गैर-मौजूदगी में ये किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल काम है. एक युवा खिलाड़ी के लिए ऐसा काम (डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी) करना आसान नहीं है, लेकिन हमने उन्हें इसके लिए तैयार किया है. पिछले 8-9 महीनों से हमारे लिए वो ऐसा कर रहे हैं.”

रोहित ने कहा, “मुझे ऐसे खिलाड़ी का समर्थन करना था जो नियमित तौर पर ऐसा कर रहा है. चुनाव मोहम्मद शमी और अर्शदीप के बीच था.”

अर्शदीप ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की है

हालांकि अर्शदीप के लिए आख़िरी ओवरों में गेंदबाजी करना कोई नई बात नहीं है. IPL में पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया है. वहीं उन्होंने खुद को तैयार किया. अर्शदीप ने अपनी बाउंसर पर निर्भर रहते हुए डेथ ओवरों में कुछ शानदार गेंदबाजी की है. यह पूछने पर कि वह ऑस्ट्रेलिया के हालात में अपनी लेंथ पर क्या काम कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘‘हम लगभग एक हफ्ता पहले पर्थ पहुंचे और अपनी लेंथ पर काम किया क्योंकि सभी की लेंथ अलग अलग होती है.’’

Read Also: Big News! T20 वर्ल्ड कप की अब कप्तान Rohit Sharma को नहीं कोई चिंता, फॉर्म में लौटा ये धुरंधर बल्लेबाज, जानिए कौन है धाकड़ बल्लेबाज

वर्ल्ड कप में 9 विकेट लेकर संयुक्त रूप से टॉप पर हैं अर्शदीप

अर्शदीप ने टी20 विश्व कप में अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेय ऑस्ट्रेलिया की कठोर और उछाल भरी पिचों पर गेंदबाजी लाइन में निरंतरता रखने को दिया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज 23 साल के अर्शदीप ने मौजूदा टी20 विश्व कप में चार मैच में नौ विकेट चटकाए हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 32 रन पर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इस साल भारत की ओर से पदार्पण करने वाले अर्शदीप टी20 विश्व कप में प्रभावशाली प्रदर्शन कर चुके हैं जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट भी शामिल हैं.

अर्शदीप ने इसके बाद नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ अगले तीन मैच में भी दो-दो विकेट चटकाए.

Read Also: Good News! iPhone 13 Pro हुआ 21 हजार सस्ता, Flipkart नहीं यहां से करें ऑर्डर, Check here full details

Exit mobile version