Indian Currency: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोट पर महात्मा गांधी के साथ-साथ भगवान गणेश और देवी लक्ष्मी की फोटो लगाने की भी मांग की है। केजरीवाल के इस बयान को गुजरात चुनाव से पहले ‘हिंदुत्व कार्ड’ के तौर पर देखा जा रहा है। ये मांग करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगर नोट पर एक तरफ गांधीजी की और दूसरी तरफ लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर होगी, तो इससे पूरे देश को उनका आशीर्वाद मिलेगा। वैसे ये बहस चुनावी है लेकिन हम आपको बताते हैं नोटों का इतिहास।
भारत में नोटों का क्या है इतिहास?
भारत को आजादी तो 15 अगस्त 1947 को मिल गई थी, लेकिन गणतंत्र 26 जनवरी 1950 को बना. तब तक रिजर्व बैंक प्रचलित करंसी नोट ही जारी कर रहा था.रिजर्व बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, सरकार ने पहली बार 1949 में 1 रुपये के नोट का नया डिजाइन तैयार किया था. उस समय नोटों पर ब्रिटेन के महाराजा की तस्वीर छपती थी.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, उस समय सहमति बनी कि ब्रिटेन के महाराज की जगह महात्मा गांधी की तस्वीर छापी जानी चाहिए, लेकिन बाद में तय हुआ कि नोटों पर अशोक स्तंभ की तस्वीर छापी जाएगी.1950 में पहली बार 2, 5, 10 और 100 रुपये के नोट छापे गए. इन सभी नोटों पर अशोक स्तंभ की तस्वीर छापी गई। 1953 में नोटों पर हिंदी को प्रमुखता से छापा गया. फिर 1954 में एक हजार, दो हजार और 10 हजार रुपये के नोट फिर से जारी किए गए, लेकिन 1978 में इनकी नोटबंदी कर दी गई, यानी इन्हें चलन से बाहर कर दिया गया।
Read Also: Latest News! आयरलैंड ने इंग्लैंड की उड़ाई धज्जियाँ, 5 रन से रौंदा, viral video
पहली बार छपी गांधीजी की तस्वीर
1969 में महात्मा गांधी के 100वें जन्मदिन पर पहली बार करंसी पर महात्मा गांधी की तस्वीर छापी गई। इसमें महात्मा गांधी को बैठे हुआ दिखाया गया था। पीछे सेवाग्राम आश्रम छपा था। महात्मा गांधी की तस्वीर जो छपी है, वो कब की है? ये तस्वीर 1946 में खींची गई थी. ये तस्वीर उस समय ली गई थी, जब महात्मा गांधी लॉर्ड फ्रेडरिक पेथिक लॉरेंस विक्ट्री हाउस में आए थे।
नोट पर और क्या क्या छपा
1972 में रिजर्व बैंक ने 20 रुपये और 1975 में 50 रुपये का नोट जारी किया। 80 के दशक में फिर नई सीरीज के नोट जारी किए गए। 1 रुपये के नोट पर तेल का कुंआ, 2 रुपये के नोट पर आर्यभट्ट के उपग्रह की तस्वीर, 5 रुपये के नोट पर ट्रैक्टर से खेत जोतता किसान और 10 रुपये के नोट पर कोणार्क मंदिर का चक्र, मोर और शालीमार गार्डन छापे गए।