Home News Big News! टीम इंडिया में जडेजा की वापसी हो गयी पक्की, कप्तान...

Big News! टीम इंडिया में जडेजा की वापसी हो गयी पक्की, कप्तान रोहित शर्मा ने कर दिया साफ

0
Big News! टीम इंडिया में जडेजा की वापसी हो गयी पक्की, कप्तान रोहित शर्मा ने कर दिया साफ

Big News! टीम इंडिया में जडेजा की वापसी हो गयी पक्की, कप्तान रोहित शर्मा ने कर दिया साफ आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए जडेजा पूरी तरह फिट हो चुके हैं। वहीं एक खिलाड़ी के खेलने पर अभी भी संशय है।

IND vs AUS Test Match: भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने की 9 तारीख से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ना है। 4 मैचों की ये बड़ी टेस्ट सीरीज ये फैसला करेगी कि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलेगी या नहीं। ये एक ऐसी सीरीज है जिसके ऊपर दुनिया की नजरें टिकी होती हैं।

“इस सीरीज का पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाएगा। पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।”

इसे भी पढ़ें – Virat Kohli vs Babar Azam: जानिए कौन है बेस्ट बैटमैन Virat Kohli या बाबर आजम ? इस धाकड़ क्रिकेटर ने कर दिया दूध का दूध पानी का पानी

जडेजा टीम से जुड़ने के लिए तैयार

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं। लगभग पांच महीने से भारतीय टीम से दूर रहने वाले इस खिलाड़ी का फिटनेस टेस्ट लगभग पास हो चुका है।

ये खिलाड़ी इसी सप्ताह टीम इंडिया से जुड़ने वाला है। लंबे समय से वापसी की कोशिश में जुटे हुए जडेजा ने सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी का एक मुकाबला खेला।

इस मुकाबले के पहली पारी में तो जडेजा का जलवा देखने को मिला नहीं, लेकिन दूसरी पारी में जडेजा ने बता दिया कि वो क्यों दुनिया के सबसे शानदार ऑलराउंडर हैं। जडेजा ने दूसरी पारी में 7 विकेट हासिल किए।

बीसीसीआई ने दिया हुआ फीजियो

जडेजा की टीम में वापसी के लिए बीसीसीआई ने भी पूरी तैयारी की हुई थी। जडेजा के साथ एक फीजियो ट्रैक करने के लिए रखा गया था। जडेजा अब फिटनेस टेस्ट के आखिरी राउंड के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में आ चुके हैं और यहीं से ये खिलाड़ी टीम के साथ वापस जुड़ेगा।

बता दें कि जडेजा ने टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी में अपना आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल खेला था। सितंबर में फिर एशिया कप के दौरान वो घुटने की चोट के चलते टीम से बाहर हो गए थे। इसके बाद ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गया था।

अय्यर अभी पूरी तरह फिट नहीं

जडेजा के अलावा श्रेयस अय्यर भी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस हासिल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान पीठ की चोट लगी थी।

ये खिलाड़ी अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाया है। अगर अय्यर पहले टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो सूर्यकुमार यादव उनकी जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार होंगे।

इसे भी पढ़ें – U19 Women’s T20 World Cup: ICC ने किया ‘U19 वीमेन्स T20 वर्ल्ड कप टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ का कर दिया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

Exit mobile version