Home News ICC WORLD CUP 2023: Big News! मोहम्मद शमी ने बता दिया क्या...

ICC WORLD CUP 2023: Big News! मोहम्मद शमी ने बता दिया क्या है ICC WORLD CUP 2023 जीतने का मंत्र

0
ICC WORLD CUP 2023: Big News! मोहम्मद शमी ने बता दिया क्या है ICC WORLD CUP 2023 जीतने का मंत्र

टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में अपनी लय वापस पा ली है.

दूसरे मैच में मोहम्मद शमी ने 6 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. मैच के बाद जब मोहम्मद शमी से विश्व कप की तैयारी से संबंधित सवाल किया गया, तो उन्होंने बड़ा ही खुला जवाब दिया, जिसकी चर्चा इस समय खूब हो रही है.

इसे भी पढ़ें – IND vs NZ: “अगर ऐसा नहीं करता तो डूब जाता मेरा कैरियर” इस दिग्गज खिलाड़ी ने दे दिया सीधा बयान

मोहम्मद शमी ने कही ये बात मोहम्मद शमी ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि लोगों को टीम की काबिलियत पर कोई शक है. टीम ने पिछले 4 से 6 वर्षों में बहुत अच्छे परिणाम दिए हैं. जहां तक ​​विश्व कप की बात है, तो इसके लिए अभी समय है. हमारे पास और खिलाड़ियों को आजमाने के लिए कई सीरीज हैं. इसे मैच दर मैच लेना बेहतर है.’

मोहम्मद शमी ने कहा कि,

‘मैं खुद को वही भूमिका करते हुए देखता हूं. जब से मैं आया हूं, मैं वही भूमिका निभा रहा हूं. मैं कोशिश करता हूं और सुनिश्चित करता हूं कि मैं एक ही भूमिका में रहूं (हंसते हुए). मैं जितना हो सके फिट रहना चाहता हूं और आने वाले बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में टीम के लिए योगदान देना चाहता हूं.’

रायपुर में खेलने पर क्या बोले शमी

आप से बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया. इससे पहले यहाँ आईपीएल के मैच हुए हैं. पहली बार रायपुर में इंटरनेशनल मैच खेलने पर मोहम्मद शमी बोले कि,

‘मैं यहां पहले रणजी ट्रॉफी और आईपीएल में खेल चुका हूं. कुल मिलाकर यहां का विकेट अच्छा है. आज थोड़ी नमी थी. टीम के लिए अच्छी शुरुआत करना अहम था. सभी गेंदबाजों ने अच्छी लाइन और लेंथ बनाए रखी और नतीजा आपके सामने है.’ भारत और न्यूजीलैंड का बीच चल रहे एकदिवसीय सीरीज का तीसरा मैच 24 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा.

इसे भी पढ़ें – IND vs NZ 3rd ODI: फ्री में लाइव देख सकते हैं भारत-न्यूजीलैंड का मैच, जानिए कैसे

Exit mobile version