Consecutive Three Ducks: सूर्यकुमार यादव ही नहीं इस पाक खिलाड़ी का भी लगातार तीन टी20 मैच में नहीं खुला खाता आपको बता दें कि, हाल ही में सूर्यकुमार यादव अपनी लगातार तीन गोल्डन डक को लेकर चर्चा में थे। अब एक पाकिस्तानी बल्लेबाज के नाम भी कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के साथ हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में कुछ ऐसा हुआ जिसके लिए वह चर्चा में रहे। हालांकि, इस चर्चा से सूर्या सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav)बिल्कुल भी खुश नहीं होंगे। वह लगातार तीन वनडे मैचों में खाता नहीं खोल पाए थे। इतना ही नहीं वह पहली गेंद पर आउट हुए यानी लगातार तीनों बार गोल्डन डक का शिकार हुए। यह अपने में एक अनोखा रिकॉर्ड है। अब एक पाकिस्तानी बल्लेबाज के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। अफगानिस्तान के खिलाफ शुक्रवार को हुए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 में पाकिस्तान के अब्दुल्लाह शफीक खाता भी नहीं खोल पाए।
इसे भी पढ़ें – SA vs WI ODI: जो काम क्रिकेट की दुनिया में आज तक किसी टीम ने नहीं किया, उसे साउथ अफ्रीका ने कर दिखाया
ऐसा पहली बार नहीं हुआ इससे पहले भी उन्होंने जो दो टी20 मैच खेले थे उन दोनों में भी उनका खाता नहीं खुला था। यानी वह लगातार पिछले तीन टी20 मैचों में डक पर आउट हुए। उनके इस रिकॉर्ड ने एक बार फिर से भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को चर्चा में ला दिया।
हालांकि, फर्क इतना है कि सूर्या गोल्डन डक यानी पहली गेंद पर लगातार तीन बार आउट हुए थे लेकिन शफीक के साथ ऐसा नहीं हुआ। एक बात यह भी है कि सूर्या एक ही सीरीज के तीन मैचों में ऐसे आउट हुए। लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाजी अब्दुल्लाह शफीक ने पिछले दो टी20 मुकाबले दिसंबर 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे।
Against nz 0 (2)
against nz 0 (2)
against afg 0 (2)
3rd Duck In A Row for Abdullah Shafique@TheRealPCB @Shoaib_Jatt @aaliaaaliya @iamqadirkhawaja @ImTanveerA @ImNajeebH pic.twitter.com/RjxA2XFhD8— Misran Ahmad 🏏Shahzadain 🇵🇰 (@MisranAhmad19) March 25, 2023
चार टी-20 पारियों में तीन में डक पर आउट हुआ ये पाकिस्तानी खिलाड़ी
अब्दुल्लाह शफीक पाकिस्तान का टेस्ट क्रिकेट में एक शानदार बल्लेबाज माना जाता है। महज 12 टेस्ट की 23 पारियों में ही वह करीब 1000 (992) रन बना चुके हैं। पर टी20 क्रिकेट में उनका बल्ला नहीं चल रहा है। नवंबर 2020 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने टी20 डेब्यू किया था।
Last three T20I inns of Abdullah Shafique
0 (2) vs AFG
0 (2) vs NZ
0 (2) vs NZ#AFGvPAK pic.twitter.com/FYveqVSfTG— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) March 24, 2023
उसके बाद दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दो मैच उन्हें मिले और दोनों में उनका खाता नहीं खुला। अब तकरीबन ढाई साल बाद फिर वह लौटे अफगानिस्तान के खिलाफ तो यहां भी अजमातुल्लाह ने उन्हें डक पर ही पवेलियन भेज दिया। अपनी पहली पारी में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 33 गेंदों पर 41 रन बनाए थे, उसके बाद से उनके बल्ले से इस फॉर्मेट में रन नहीं निकले हैं।
इसे भी पढ़ें – WPL 2023: दीप्ति शर्मा की टीम यूपी वारियर्स को मुंबई इंडियंस से पन्गा लेना पड़ा भारी WPL के फाइनल से बाहर हुई यूपी वारियर्स