Home News Big News! ईशान के दोहरे शतक पर, दिनेश कार्तिक के इस...

Big News! ईशान के दोहरे शतक पर, दिनेश कार्तिक के इस बयान फैंस के उड़ाये होश, कहा “यह पारी एक शानदार करियर का अंत कर सकती है”, जानिए वजह

0
Big News! ईशान के दोहरे शतक पर, दिनेश कार्तिक के इस बयान फैंस के उड़ाये होश, कहा "यह पारी एक शानदार करियर का अंत कर सकती है", जानिए वजह

ईशान के दोहरे शतक पर: अब जबकि अगले साल भारत की धरती पर होने वाले 2023 विश्व कप में अब करीब नौ महीने का समय बचा है, तो टीम इंडिया का हर युवा खिलाड़ी खुद को नीति में फिट करने के लिए जी-जान से जुटा हुआ है. हर खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर अपना दावा ठोकना चाहता है, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ ईशान किशन (Ishan Kishan) ने जो किया, उसका असर दूरगामी होने जा रहा है. ईशान ने 131 गेंदों पर 210 रन बनाकर दिखाया कि युवा खिलाड़ी जगह कब्जाने के लिए कितने ज्यादा भूखे हैं. और ईशानी की इस पारी को लेकर दिनेश कार्तिक ने बड़ा कमेंट किया है. ईशान के धमाके के बाद अब वनडे टीम में ओपनर के लिए चार बल्लेबाजों के बीच मुकाबला हो चला है. निश्चित ही कप्तान रोहित शर्मा खेलेंगे ही, लेकिन दूसरे छोर पर धवन, शुबमन गिल और ईशान किशन के बीच मुकाबला होगा. बांग्लादेश के खिलाफ शिखर धवन का बल्ला नहीं बोला. ईशान किशन ने उन पर दबाव कई गुना लाद दिया है, लेकिन इसके बावजूद दिनेश कार्तिक का मानना है कि घर में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाली सीरीज के लिए धवन को टीम में चुना जाएगा. Latest News! IND vs BAN: ऋषभ पंत नहीं चेतेश्वर पुजारा को बनाया गया उपकप्तान, केएल राहुल ने बतायी बड़ी वजह

एक बेवसाइट से बातचीत में कार्तिक ने कहा कि श्रीलंका सीरीज के लिए धवन कहां खड़े हैं? यह देखना बहुत ही रुचिक होने जा रहा है कि कैसे ईशान किशन को “वे” बाहर रखने जा रहे हैं. शुबमन गिल अच्छा कर रहे हैं. अगर रोहित उपलब्ध रहते हैं, तो किसी एक को वैसे ही बाहर बैठना होगा. ऐसा धवन के साथ भी हो सकता है. और अगर ऐसा होता है, तो यह धवन के बहुत ही शानदार करियर का एक दुखद अंत होगा. लेकिन नई चयन समिति को कुछ सवालों के जवाब देने होंगे.

कार्तिक ने कहा कि अगर गिल को वनडे टीम में चुना जाता, तो रोहित के चोटिल होने पर वह निश्चित रूप से पारी की शुरुआत करते, लेकिन मिले बहुत ही खास मौके को दोनों हाथों से भुनाने के लिए ईशान किशन को श्रेय देना होगा. जाहिर कि ईशान के धमाके बाद जो नए हालात पैदा हो गए हैं, उससे शिखर के लिए मुश्किल होंगी. Latest News! TikTok की स्टार अली कही जाने वाली, डुलिन की कार एक्सीडेंट में हुई मौत

इस विकेटकीपर ने कहा किसी खिलाड़ी को ऐसा प्रदर्शन करना और यह ईमानदारी से कहना कि अगर मैं बल्लेबाजी करता, तो मैं तीन सौ भी कर सकता था, यह एक अच्छी बात है. यह ईशान की भूख को बताता है. इस दौरे शतक से ईशान किशन ने अपने चयन में आड़े आ रही बारीक लकीर को मिटा दिया है. अब ईशान ने धक्का देकर दरवाजा खोल दिया है.

Exit mobile version