OnePlus 11 Series बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है. लाइनअप में OnePlus 11 और OnePlus 11 Pro शामिल होगी. फोन के फीचर्स लीक हो चुके हैं. आइए जानते हैं इस फोन के बारे में…
OnePlus का बहुत पॉपुलर OnePlus 11 Series लॉन्च होने जा रही है. कहा जा रहा है कि OnePlus 11 Series में OnePlus 11 और OnePlus 11 Pro शामिल हैं और उम्मीद की जा रही है कि इसे साल के आखिर में लॉन्च कर दिया जाएगा. लेकिन कंपनी ने अी तक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है. बता दें, Bluetooth SIG Website पर एक वनप्लस स्मार्टफोन देखा गया है. हो सकता है कि यह OnePlus 11 या Nord डिवाइस हो सकता है.
पॉपुलर टिपस्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक, OnePlus का एक मॉडल, जिसका नंबर CPH2451 है, उसको Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन मिला है. लिस्टिंग से पता चला है कि फोन आउट ऑफ द बॉक्स OxygenOS 13 पर चलेगा. फोन का नाम अभी भी अज्ञात है, लेकिन टिपस्टर के मुताबिक, यह OnePlus 11 या Nord सीरीज का फोन हो सकता है. इस डिवाइस की जानकारी बहुत जल्द सामने आ जाएगी.
OnePlus 11 Expected Specs
OnePlus 11 में 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 120HZ का रिफ्रेश रेट और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा. फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 द्वारा संचालित हो सकता है. OnePlus 11 का बेस मॉडल 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला होगा. उम्मीद है कि हाई-वैरिएंट में 16GB RAM और 256GB स्टोरेज हो सकता है.
OnePlus 11 Camera
OnePlus 11 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा. पहला 50MP का प्राइमरी कैमरा, 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 32MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा. वहीं सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा.
OnePlus 11 Battery
OnePlus 11 की बैटरी दमदार चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. फोन मिनटों में फुल चार्ज हो सकेगा. फोन में 100W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी आने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़े-
-
Aloe Vera Drink :Benifits सर्दियों में खाली पेट पिएं एलोवेरा ड्रिंक, सेहत को मिलेंगे ये झक्कास फायदे
-
Vivo Best 5G Smartphone: कहर मचाने आ रहा है Vivo का चकाचक 5G Smartphone, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स और कीमत होगी केवल इतनी
-
Latest News! ICC ODI World Cup 2023: ओपनिंग स्लॉट के लिए ये 6 खिलाड़ी होंगे दावेदार
-
Big News! IND vs BAN: बांग्लादेश दौरे के लिए BCCI का बड़ा फैसला, ये 3 दिग्गज होंगे टीम इंडिया के कोच