Oppo A78 5G Smartphone: चीन की कंपनी ओप्पो भारत में खूब पसंद की जाती है. इसकी वजह ये है कि कम कीमत में बेहतरीन कैमरे वाला स्मार्टफोन लोगों को मिल जाता है. ओपो की मार्केट भारत में काफी अच्छी चलती है. कंपनी अब अपने ओपो A78 5G स्मार्टफोन के साथ मार्केट में आने वाला है.
कंपनी ने 5G स्मार्टफोन ओपो ए77जी लॉन्च किया था और अब ओपो ए78 5जी को एशियाई मार्केट में लॉन्च करने की योजना बना ली है. चलिए आपको इसकी डिटेल्स बता देते हैं.
कैसा होगा Oppo A78 5G Smartphone
IMEI डेटाबेस और ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन में ओपो A78 5G स्मार्टफोन को देखा गया. इसको सिंगापुर से सर्टिफिकेट मिल गया है और ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर, 2022 में ही ये लॉन्च हो सकता है.
16MP का सेल्फी कैमरा देगा धांसू फोटो
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये ओपो का सबसे लाइट फोन हो सकता है. इसमें 5000mAh बैटरी होगी जो 33W रैपिड चार्जिंग सपोर्टेड है. खबर है कि ये फोन कलर OS 13 पर काम करेगा. इस मोबाइल के फ्रंट कैमरे के तौर पर 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है.
ये स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ होगा
इस फीचर्स में आपको ब्लूटूथ 5.3 की कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ होगी. ये मोबाइल 5जी बैंड के साथ मिलेगा जिसमें n5/n7/n44/n38/n66 5G जैसे बैंड्स होंगे. इस मोबाइल में दो सिम के लिए दो सिम सपोर्ट के साथ होंगे. इसमें वाई-फाई, जीपीएस, एलटीई, एनएफसी और ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ हो सकता है.