Melbourne Weather Forecast, Pakistan vs England T20 WC 2022 Final: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होने वाले फाइनल मैच में बारिश के आसार काफी ज्यादा हैं। अगर रिजर्व डे में भी खेल नहीं हो पाता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। आपको बता दें बारिश बिगाड़ सकता है फाइनल मैच की राह , आइये जानते है मैच होगा या नहीं
टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मैच
टी20 विश्व कप 2022 का फाइनल मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है, लेकिन इस टूर्नामेंट में बारिश एक बार फिर बाधा बन सकती है। इस टूर्नामेंट में बारिश की वजह से कई मैच रद्द हुए और कई मैचों का नतीजा डकवर्थ लुईस नियम के तहत भी निकालना पड़ा। अब फाइनल मैच में भी बारिश बाधा बन सकती है। हालांकि, आईसीसी ने पहले ही इसकी तैयारी कर ली थी और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है, लेकिन रिजर्व डे पर भी बारिश की संभावना बहुत ज्यादा है।
इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न के मैदान पर खेला जाना है। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। हालांकि, इस दिन मेलबर्न में बारिश की संभावना 95 फीसदी है। ऐसे में अगर यह मुकाबला समय पर शुरू हो जाता है, तो भी बारिश की खलल पड़ना लगभग तय है। अगर रविवार के दिन मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो सोमवार को बाकी के ओवर किए जाएंगे। हालांकि, सोमवार को भी बारिश की संभावना 95 फीसदी है। ऐसे में दूसरे दिन का खेल भी धुल जाने पर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। इस स्थिति में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें संयुक्त विजेता बनेंगी। इससे पहले टी20 विश्व कप में कभी भी संयुक्त विजेता नहीं रहे हैं।
इसे भी पढ़े-
-
Big news! टी20 वर्ल्ड कप से बाहर फिर भी टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों का ICC ने माना लोहा
-
WhatsApp New update: WhatsApp की ये गलती आपको जेल आपको जेल भिजवा सकती है, पड़ जाएंगे लेने के देने
-
Cricketer’s Big Love Story: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने साउथ इंडियन एक्ट्रेस से रचाई थी शादी, Photos देख दंग रह जाओगे
आईसीसी ने फाइनल के लिए नियमों में किया बदलाव
आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए बारिश से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। फाइनल मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए दोनों पारियों में कम से कम 10 ओवर का खेल जरूरी है, जबकि सामान्य मैचों में बारिश होने पर एक पारी में कम से कम पांच ओवर का खेल जरूरी होता है। बारिश की संभावना को ध्यान में रखते हुए आईसीसी ने यह भी तय किया है कि अगर पहले दिन मैच पूरा नहीं हो पाता है तो दूसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 से ही शुरू हो जाएगा।
पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम एक-एक बार आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब जीत चुकी हैं। यहां चैंपियन बनने वाली टीम दूसरी बार यह खिताब जीतेगी। अब तक वेस्टइंडीज एकमात्र टीम है, जिसने टी20 विश्व कप दो बार जीता है। कैरिबियाई टीम ने 2012 और 2016 में यह टूर्नामेंट अपने नाम किया था। पाकिस्तान की टीम 2009 और इंग्लैंड 2010 में टी20 विश्व कप जीत चुकी हैं।
इसे भी पढ़े-
-
Huge Discount! iPhone 11 पर मिल रहा 20 हजार रुपये से कम में, यहाँ से खरीदें जानिए कैसे
-
Cricketer’s Big Love Story: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने साउथ इंडियन एक्ट्रेस से रचाई थी शादी, Photos देख दंग रह जाओगे
-
Big News! IND vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे पर कहर मचाएंगे टीम इंडिया के दो खतरनाक खिलाड़ी, रवि शास्त्री ने बता दिए नाम, जानिए कौन है खिलाड़ी