Home News Big News! Pak Vs Nz: ये है बाबर-रिजवान का पावर…पावरप्ले में कीविओं...

Big News! Pak Vs Nz: ये है बाबर-रिजवान का पावर…पावरप्ले में कीविओं को कूटा, देखें वीडियो

0
Big News! Pak Vs Nz: ये है बाबर-रिजवान का पावर…पावरप्ले में कीविओं को कूटा, देखें वीडियो

Pak Vs Nz: बाबर-रिजवान में सिडनी में तबाही मचा दी है। दोनों पाकिस्तानी बैटर ने न्यूजूलैंड के गेंदबाजों को जमकर कूटाई की है। पाकिस्तान का स्कोर पावरप्ले में ही 50 के पार चला गया है और अब न्यूजीलैंड दबाव में आता दिख रहा है. पाकिस्तान की इनिंग की पहली गेंद पर रिजवान ने कट मारकर चौका लगाया। रिजवान का स्ट्राइक रेट एक समय 200 पहुंच गया था। अभी यह 150 पार है।

बाबर-रिजवान का धावा

बाबर-रिजवान ने आते ही कमाल के शॉट्स खेले

बाबर-रिजवान ने आते ही कमाल के शॉट्स खेले। दोनों ने एकतरह से धावा बोल दिया है। मैदान के चारों ओर अपने मन से शॉट लगा रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम दवाब में है। जिस तरह की बल्लेबाजी चल रही है यह मैच एक तरफा हो गया है। न्यूजीलैंड को जल्द से जल्द विकेट लेने होंगे, तभी मैच में वापसी हो सकती है।

टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीविओं ने 152 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने इंपोर्टेंट मैच में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 24 रन दिए। मैच के पहले ओवर में ही शाहीन अफरीदी ने तहलका मचा दिया है। पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही विकेट ले लिया।

डेरेल मिचेल अर्धशतकीय पारी

न्यूजीलैंड के लिए डेरेल मिचेल ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 32 गेंदों पर 50 अर्धशतक जड़ा। वो 53 रन पर नाबाद रहे। बाकी के बैटर नहीं चले। फिन एलेन के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद केन विलियमसन क्रीज पर आए। उन्होंने सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी करने की कोशिश की, मगर ऐसा नहीं हो पाया और छठे ओवर की आखिरी गेंद पर कॉनवे 21 रन बनाकर रन आउट हो गए। न्यूजीलैंड को 2 झटकों से ग्लेन फिलिप्स भी बाहर नहीं निकाल पाए और महज 6 रन बनाकर मोहम्मद नवाज का शिकार बने।

Exit mobile version