Pak Team: पाकिस्तान के शीर्ष स्नूकर खिलाड़ियों में शामिल एशियाई अंडर-21 टूर्नामेंट के रजत पदक विजेता माजिद अली ने बृहस्पतिवार को पंजाब के फैसलाबाद के पास अपने गृहनगर समुंद्री में आत्महत्या कर ली.
पाकिस्तान के शीर्ष स्नूकर खिलाड़ियों में शामिल एशियाई अंडर-21 टूर्नामेंट के रजत पदक विजेता माजिद अली ने बृहस्पतिवार को पंजाब (पाकिस्तान) के फैसलाबाद के पास अपने गृहनगर समुंद्री में आत्महत्या कर ली. वह 28 वर्ष के थे. पुलिस के अनुसार, माजिद अपने खेल के दिनों से ही कथित तौर पर अवसाद से पीड़ित थे. उन्होंने लकड़ी काटने वाली मशीन से आत्महत्या की.
इसे भी पढ़े- iPhone 13 खरीदने का सुनहरा मौका! 25 हजार से भी कम में खरीदें iPhone 13, फ्लिपकार्ट से उठायें इस जबरदस्त डील का फायदा
माजिद ने कई अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था और राष्ट्रीय सर्किट में शीर्ष स्तर के खिलाड़ी थे. वह पिछले एक महीने में जान गंवाने वाले देश के दूसरे स्नूकर खिलाड़ी हैं. पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय स्नूकर खिलाड़ी, मुहम्मद बिलाल की हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई. माजिद के भाई उमर ने बताया कि वह किशोरावस्था से ही अवसाद से पीड़ित थे और हाल ही में उन्हें एक और अवसाद का सामना करना पड़ा.
उमर ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए भयावह बात है क्योंकि हमने कभी नहीं सोचा था कि वह आत्महत्या कर लेगा.’’ पाकिस्तान बिलियर्ड्स और स्नूकर के अध्यक्ष आलमगीर शेख ने कहा कि माजिद की मौत से पूरा समुदाय दुखी है. उन्होंने कहा, ‘‘उनमें प्रतिभा की कमी नहीं थी।
वह ऊर्जा से भरपूर युवा थे। हमें उनसे पाकिस्तान का नाम रोशन करने की बहुत उम्मीद थी.‘‘ शेख ने बताया कि माजिद के साथ कोई वित्तीय समस्या नहीं थी.
इसे भी पढ़े – ODI World Cup 2023 : वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका टीम से बाहर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी