Home News Big News! ऋषभ पंत ने भारतीय फैंस के लिए दी बड़ी खुशखबरी,...

Big News! ऋषभ पंत ने भारतीय फैंस के लिए दी बड़ी खुशखबरी, ऋषभ पंत की सर्जरी होने के बाद तेजी से सुधार आ रहा है

0
Big News! ऋषभ पंत ने भारतीय फैंस के लिए दी बड़ी खुशखबरी, ऋषभ पंत की सर्जरी होने के बाद तेजी से सुधार आ रहा है

Rishabh Pant Recover Fastly: ऋषभ पंत ने भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, आपको बता दें भारतीय टीम के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. क्रिकेटर ऋषभ पंत के घुटने की सर्जरी कल मुंबई के एक निजी अस्पताल में सफलतापूर्वक की गई. वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं.

Rishabh Pant knee surgery: भारत के सुपरस्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जाते हुए एक्सीडेंट हो गया था. जिससे उनके माथे और घुटने पर चोट लगी. उनका लिगामेंट भी फट गया था. बेहतर इलाज के लिए उन्हें देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया गया था. अब पंत के हवाले से भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है.

इसे भी पढ़ें – Latest News! IPL शुरू होने से पहले 13.25 करोड़ में बिकने वाले हैरी ब्रूक ने लीग से अपना नाम वापस लेकर फ्रेंचाइजी को दिया तगड़ा झटका

पंत की हुई सर्जरी

भारतीय टीम के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. क्रिकेटर ऋषभ पंत के घुटने की सर्जरी कल मुंबई के एक निजी अस्पताल में सफलतापूर्वक की गई. वह मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं. शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे डॉ पार्दीवाला और उनकी टीम ने पंत का ऑपरेशन किया जो करीब दो से तीन घंटे तक चला.

पंत का हुआ था भयानक एक्सीडेंट

25 साल के ऋषभ पंत 30 दिसंबर की सुबह दिल्ली से रुड़की अपनी मां से मिलने जा रहे थे. तब उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद हरियाणा रोडवेज के बस ड्राइवर और कंडक्टर ने पंत को कार से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. पंत के कार से निकलते ही उसमें पूरी तरह से आग लग गई. उनकी MRI स्कैन रिपोर्ट में कोई दिक्कत नहीं है. BCCI पंत के साथ लगातार संपर्क में बना हुआ है. वहीं, पूरी देश जल्दी ही पंत के ठीक होने की दुआ कर रहा है.

भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट

ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. वह विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं और क्रीज पर कदम रखते ही आक्रामक बल्लेबाजी के लिए फेमस हैं. उन्होंने भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में अपने दम पर सीरीज जिताई थी. पंत ने भारत के लिए 33 टेस्ट मैच, 30 वनडे और 66 टी20 मैच खेले हैं.

इसे भी पढ़ें – Big Latest News! अक्षर पटेल ने लगाये थे ऐसे छक्के, जिसे देखकर श्रीलंकाई गेंदबाज और कप्तान दोनों की आँखे आसमान की तरफ टिक गयी थी, देखें वीडियो

Exit mobile version