Sanju Samson: आपको बता दें संजू सैमसन ने रणजी में मचाया तहलका ठोंक दिया 14 गेंदों पर 56 रन टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन(Sanju Samson) बीसीसीआई(BCCI) की अनदेखी का शिकार हो रहे हैं। उन्हें पिछले कुछ वक्त से फॉर्म में होने के बावजूद भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया जा रहा है। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स को करारा जवाब दिया है।
राजस्थान के खिलाफ जमकर गर्जा संजू सैमसन(Sanju Samson) का बल्ला!
रणजी ट्रॉफी के तहत इस वक्त केरल और राजस्थान के बीच तगड़ा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में केरल के कप्तान संजू सैमसन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम के खिलाफ जोरदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 108 गेंदों पर 82 रन ठोक दिए। इस दौरान संजू के बल्ले से 14 चौके निकले यानी 56 रन उन्होंने सिर्फ 14 गेंदों में ही बना दिए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में संजू सैमसन को वनडे स्टाइल में खेलते हुए देखा जा रहा है। वह विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किए नजर आ रहे हैं। Big News! kohili and aksher patel: कोहली ने अक्षर पटेल को कही ऐसी बात कि आप हँसी नहीं रोक पाओगे कहा “ऐ बापू थारी बॉलिंग कमाल चे” देखें वीडियो
मैच की बात करें तो राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 337 रन बनाए। इस दौरान दीपक हुड्डा ने जोरदार शतक जड़ा। उन्होंने 187 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों की मदद से 137 रन जड़े। इसके अलावा राजस्थान की तरफ से सलमान खान और यश कोठारी ने जोरदार अर्धशतक जड़े।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी केरल की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। लेकिन संजू सैमसन और सचिन बेबी ने मिलकर विरोधी टीम की जमकर खबर ली। पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम का स्कोर चार विकेट खोकर 184 रन है। IND vs BAN 2nd Test Match: Big News! इस धाकड़ खिलाड़ी की वजह से कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट से किया गया बाहर
#Howzat par agar aapki team achhi, toh jeet pakki! Yahan banao ek badhiya winning team aur mauka pao jeetne ka real cash prizes. Kyunki yahan hain sabse highest winning chances. Abhi team banao 🥳#HowzatWishCup #AajHowzatKarlo #Ad@officialhowzathttps://t.co/iYts6ha3Qv pic.twitter.com/XPiIWNFqAb
— Sanju Samson (@IamSanjuSamson) October 21, 2022