SL vs ENG: श्रीलंका और इंग्लैंड (SL vs ENG) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मैच खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं. इंग्लैंज की टीम ने 142 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं.
इंग्लैंड की पारी – 86/2
इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर और अलेक्स हेल्स ने पारी की शुरूआत की. इन दोनों ने महेश तीक्षणा के पहले ओवर में संभलकर बल्लेबाजी की और पहले ओवर में तीन रन बनाए. इसके बाद इन दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 6 ओवर में 70 रन बना डाले.
बटलर ने की गेंदबाजों की धुनाई
जोस बटलर ने पांचवें ओवर की पांचवी गेंद पर पहले हसरंगा को चौका जड़ा और फिर छठवीं गेंद पर गगनचुंबी छक्का ठोक दिया. इंग्लैंड के लिए कप्तान बटलर 23 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 28 रन बनाकर हसरंगा का शिकार बने. उन्होंने बटलर को मिडविकेट पर कैच आउट करवाया.
अलेक्स हेल्स का आया जबरदस्त तूफान
अलेक्स हेल्स ने पारी के चौथे ओवर में लाहिरू कुमारा को धमाकेदार चौके लगातार मारे. हेल्स ने इस मैच में बल्ले से तबाही मचा दी. हेल्स ने श्रीलंका के सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. 6 ओवर में 70 रन बनाने में हेल्स का काफी योगदान रहा है. एक समय हेल्स ने श्रीलंका को सोचने पर मजूबर कर दिया
हेल्स ने 30 में कूटे 47 रन
इसके बाद उन्होंने छठवें ओवर में कसुन रजिथा की मजकर धुनाई की. उन्होंने इस ओवर में दो चौके और एक शानादार छक्का कूटा. हेल्स ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर 6 कूटा इसके बाद आखीरी चार गेंदों पर धमाकेदार तीन छक्के जड़ दिए.इस मैच में हेल्स 30 गेंदों में 7 चौके और एक 1 छक्के के साथ 47 रन बनाकर आउट हुए.
इस समय इंग्लैंड के लिए क्रीज पर स्टोक्स 5 और ब्रूक 3 रन बना कर डाटे हुए हैं.
श्रीलंका की पारी – 141/8
श्रीलंका की पारी की शुरुआत पथुम निसानका और कुसल मेंडिस ने की थी. श्रीलंका ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए 3 ओवर में 32 जड़ डाले. श्रीलंका को पहला झटका चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर लगा. जब श्रीलंका ने अपने स्टार बल्लेबाज कुसल मेंडिस का विकेट गवां दिया. कुसल 18 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद श्रीलंका ने पॉवर प्ले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बना डाले. श्रीलंका को दूसरा झटका 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगा. जब धनंजया डी सिल्वा 9 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद तीसरे विकेट के रूप में चरित असलंका 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
पथुम निसानका ने ठोका जबरदस्त पचासा
इसके बाद टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज पथुम निसानका अर्धशतकीय पारी खेलकर बापस लौट गए. पथुम ने ने 2 चौक और 5 छक्कों की मदद से 45 गेंद में 67 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के लिए पथुम निसानका ने बेहतरीन बल्लेबाजी की उन्होंने चौथे औवर की पांचवी गेंद पर फ्लिक करते हुए शानदार छक्का लगाया. जिसे बाउंड्री लाइन पर फील्डर ने रोकने की कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं रहा. और गेंद सीधा 6 रन के लिए बाउंड्री के बाहर जाकर गिरी.
नहीं चले ये बड़े बल्लेबाज
इसके बाद टीम को पांचवा झटका कप्तान दसुन शनाका के रूप में लगा. शनाका 3 रन बनाकर मार्क बुड का शिकार बने. इसके बाद भानुका राजपक्षे 22 गेंदों में 3 चौकों के साथ 22 रन बनाकर मार्क बुड का दूसरा शिकार बने. श्रीलंका के लिए वणिंदो हसरंगा ने 9 और चमिका करुणारत्ने ने 0 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए इस मैच में बेन स्टोक्स, सैम करन, क्रिस वोक्स और राशिद खान ने 1-1 जबिक मार्क वुड ने 3 विकेट हासिल किए.
Brilliant bowling at the death helps England restrict Sri Lanka to 141/8 👏#T20WorldCup | #SLvENG | 📝: https://t.co/goECJqYlQs pic.twitter.com/Jg03XijrhB
— ICC (@ICC) November 5, 2022
श्रीलंका और इंग्लैंड टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका
पथुम निसंका
कुसल मेंडिस (विकेट कीपर)
धनंजय डी सिल्वा
चरिथ असलंका
भानुका राजपक्षे
दसुन शनाका (कप्तान)
वणिंदो हसरंगा
चमिका करुणारत्ने
महेश तीक्षणा
कसुन रजिथा
लाहिरू कुमारा
इंग्लैंड
जोस बटलर (विकेट कीपर और कप्तान)
अलेक्स हेल्स
मोईन अली
लियाम लिविंगस्टोन
हैरी ब्रूक
बेन स्टोक्स
सैम करन
डेविड मलान
क्रिस वोक्स
आदिल राशिद
मार्क वुड