T20 WC: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है। ऐसे में 2011 विश्व कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रहे महान सचिन तेंदुलकर और उस साल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह टीम इंडिया के समर्थन में सामने आए हैं। आपको बता दें भारत की शर्मनाक हार से सचिन ने ‘सिक्के’ का समझाया राज , युवराज बोले- टीम इंडिया तुम पर नाज आइये जानते है ऐसा क्यों कहा
भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। सेमीफाइनल में भारत को इंग्लैंड ने 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस हार से पूरा देश स्तब्ध है। कई पूर्व क्रिकेटर्स समेत फैन्स टीम इंडिया की जमकर आलोचना कर रहे हैं। फैन्स खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की भी मांग कर रहे हैं। ऐसे में भारत के दो पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने फैन्स से बुरे वक्त में टीम का समर्थन करने की अपील की है। 2011 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे महान सचिन तेंदुलकर और उस साल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह टीम इंडिया के समर्थन में सामने आए हैं।
इसे भी पढ़े-
-
Big News! PAK vs ENG Melbourne Weather: बारिश बिगाड़ सकता है फाइनल मैच की राह , जानिए मैच होगा या नहीं
-
Big news! टी20 वर्ल्ड कप से बाहर फिर भी टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों का ICC ने माना लोहा
-
Cricketer’s Big Love Story: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने साउथ इंडियन एक्ट्रेस से रचाई थी शादी, Photos देख दंग रह जाओगे
-
Big News! Vivo V25 Pro पर आया धमाकेदार डिस्काउंट, ये है लास्ट डेट, तुरन्त चेक करें
सचिन तेंदुलकर ने क्या कहा?
सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बाद ट्वीट कर कहा- एक सिक्के के दो पहलू होते हैं। ऐसा ही जिंदगी के साथ है। अगर हम टीम की जीत को अपनी जीत की तरह सेलिब्रेट करते हैं तो हमें टीम की हार में भी ऐसा ही करना चाहिए। हमें उन्हें स्वीकार करना चाहिए। जिंदगी में ये दोनों चीजें साथ-साथ चलती हैं।
A coin has two sides, so does life.
If we celebrate our team’s success like our own then we should be able to take our team's losses too…In life, they both go hand in hand.#INDvsENG
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 10, 2022
युवराज सिंह ने कही यह बात
वहीं, युवराज सिंह ने लिखा- जब भी हमारी टीम मैदान में उतरती है तो हम हर बार अपनी टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि, यह बात स्वीकार करनी होगी कि कुछ दिन ऐसे भी होंगे जब हमें हमारे मुताबिक परिणाम नहीं मिलेगा। जिस तरह से पूरे टूर्नामेंट में टीम एकजुट होकर खेली, मुझे उस पर गर्व है। अब समय आ चुका है कि हम यह देखें कि कैसे और प्रदर्शन को बेहतर किया जा सकता है और हम मजबूती से वापसी कर सकते हैं।
Yes we want our team to win each time they step on the field but we’ve got to realise there will be days that don’t go your way! Proud to see the boys perform as a unit thruout the tournament. Time to reflect on how we can improve & comeback stronger 🇮🇳 💪🏻 #WorldCup2022 #INDvsENG
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) November 10, 2022
सेमीफाइनल मैच में क्या हुआ?
सेमीफाइनल मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। उसने 169 रन के लक्ष्य को बिना विकेट गंवाए ही हासिल कर लिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए। हार्दिक ने 33 गेंदों में 63 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं, विराट कोहली ने 50 रन बनाए। जवाब इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवर में बिना किसी नुकसान के 170 रन बना लिए। इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स ने 47 गेंद पर नाबाद 86 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर ने 49 गेंद पर 80 रन की पारी खेली।
फाइनल में ये टीमें होंगी आमने-सामने
अब 13 नवंबर को मेलबर्न में पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड से है। भारतीय टीम 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है। 2014 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया फाइनल में हार गई थी। 2016 में भारत को सेमीफाइनल में शिकस्त मिली थी। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था। वहीं, 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को हराया था। 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से ही टीम इंडिया को शिकस्त मिली थी। 2021 टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 स्टेज से हम बाहर हो गए थे।
इसे भी पढ़े-
-
How To Get Rid of Dandruff: डेंड्रफ की समस्या से नहीं मिल रहा है छुटकारा? तो आज ही आजमाएं ये घरेलू नुस्खा, जानिए तरीका
-
Big News! RRB NTPC Result 2022: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा रिजल्ट हुआ घोषित, ये रहा डायरेक्ट लिंक
-
Bumper धमाका: 2 हजार वाला Airtel HD DTH सिर्फ 1,000 में, डॉल्बी ऑडियो के साथ देखें लाइव Video रिकॉर्डिंग की सुविधा