New zealand vs Australia: टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने धमाकेदार अंदाज में ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हरा दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से एक स्टार खिलाड़ी ने कमाल का खेल दिखाया है. T20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया की उड़ाई धज्जियाँ, इतने रनो से हराया
Read Also: Flipkart बम्पर ऑफर! 19 हजार से कम कीमत में खरीदें iPhone 11, Check here full Details
New zealand vs Australia T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने धमाकेदार अंदाज में ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हरा दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉनवे ने कमाल का खेल दिखाया. इसके बाद टिम साउदी ने खतरनाक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को टिकने का मौका ही नहीं दिया.
डेवोन कॉनवे ने किया कमाल
डेवोन कॉनवे के 58 गेंद में नॉट आउट 92 रन की बदौलत न्यूजीलैंड ने शनिवार को यहां टी20 विश्व कप के शुरूआती मैच में गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन विकेट पर 200 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर कॉनवे और फिन एलेन (16 गेंद में 42 रन) ने न्यूजीलैंड को आक्रामक शुरूआत कराई, जिससे दोनों ने 25 गेंद में 56 रन जोड़े.
Read Also: Relationship Best Tips: पार्टनर के कामों में इस तरह से करें मदद, आपस में बढ़ेगा खूब प्यार
न्यूजीलैंड ने दिया 201 रनों का टारगेट
न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 201 रनों का टारगेट दिया, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम हासिल नहीं कर सकी और मुकाबला 89 रनों से गंवा बैठी. न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन (23 रन) के साथ 69 रन की साझेदारी बनाई. ग्लेन फिलिप्स (12 रन) और जेम्स नीशाम (नाबाद 26 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिए.
Read Also: Big News! T20 WC: वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा भारी, वजह जानकर छूट जायेंगे पसीने
बल्लेबाज नहीं दिखा पाए कमाल
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कोई भी बल्लेबाज कमाल का खेल नहीं दिखा पाया. ओपनर डेविड वॉर्नर सिर्फ 5 रन ही बना सके. वहीं, कप्तान आरोन फिंच ने 13 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन ग्लेन मैक्सवेल ने बनाए. उन्होंने 28 रनों की पारी खेली. उनके अलावा बाकी बल्लेबाज रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिक ही नहीं पाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने दो विकेट झटके. जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.