T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बीच बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेल रहीं दो छोटी टीमों की जमकर तारीफ की है. रोजर बिन्नी ने टीम इंडिया को दी बड़ी चेतावनी, कहा- वो आपको आसानी से हरा सकते हैं, जानिए ऐसा क्यों कहा बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने
Read Also: Top Smartphone Galaxy M13 स्मार्टफोन पर भारी छूट, केवल 10,499 में हो जायेगा आपका, जानिए कैसे?
T20 World Cup 2022, Roger Binny: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के बीच बीसीसीआई के नए अध्यक्ष रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने एक बड़ा बयान दिया है. रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने इस टूर्नामेंट में खेल रही दो टीमों की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि ये दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2022 में किसी को भी हरा सकती हैं. वहीं, उन्होंने पाकिस्तान टीम पर भी बयान दिया है.
रोजर बिन्नी ने दिया बड़ा बयान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी मुकाबले में हार मिलने के बाद अब रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने टीम इंडिया को सभी टीमों से सावधान रहने की सलाह दी है. वहीं, वह छोटी टीमें के प्रदर्शन से काफी खुश भी हैं. रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने समाचार एजेंसी ANI के साथ बातचीत में कहा, यह अच्छा है कि जूनियर टीमें आगे आ रही हैं. जिम्बाब्वे और आयरलैंड ने इस टी20 वर्ल्ड कप में यह साबित किया है. अब आप छोटी टीमों को हल्के में नहीं ले सकते.’
रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने आगे कहा, ‘जूनियर टीमें आपको आसानी से हरा सकते हैं. मुझे लगता है कि पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल होगा. अगर ऐसा होता है तो मेरे लिए यह बड़ी खुशी की बात होगी, लेकिन क्रिकेट एक मजेदार खेल है. आप नहीं जानते, इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता है.’
शानदार ऑलराउंडर में होती है गिनती
रोजर बिन्नी (Roger Binny) ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले क्रिकेटर, कोच जैसी कई भूमिकाएं निभाई हैं. उन्होंने 27 टेस्ट और 72 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. उनके नाम टेस्ट में 47 और वनडे फॉर्मेट में कुल 77 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने टेस्ट में पांच अर्धशतकों की बदौलत 830 रन बनाए जबकि वनडे में एक अर्धशतक के दम पर कुल 629 रन बनाए.