Home News Big News! ICC-BCCI के बीच विवाद हुआ गहरा अब भारत में नहीं...

Big News! ICC-BCCI के बीच विवाद हुआ गहरा अब भारत में नहीं हो पायेगा 2023 का वर्ल्ड कप? वजह जान फैंस बुरी तरह भड़के

0
Big News! ICC-BCCI के बीच विवाद हुआ गहरा अब भारत में नहीं हो पायेगा 2023 का वर्ल्ड कप? वजह जान फैंस बुरी तरह भड़के

वनडे वर्ल्ड कप 2023(one day World cup 2023): भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 पर संकट के बादल हैं. बीसीसीआई और आईसीसी के बीच टैक्स विवाद की वजह से हालात बिगड़ रहे हैं और अगर कोई सॉल्यूशन नहीं निकलता है तो भारत से वर्ल्ड कप की मेजबानी भी छिन सकती है. आपको बता दें ICC-BCCI के बीच गहरे विवाद की वजह से अब भारत में 2023 का वर्ल्ड कप होना मुश्किल सा हो गया है

साल 2023 आने को है और इस साल के आखिर में वनडे वर्ल्ड कप होना है. यह वर्ल्ड कप भारत में होना है, लेकिन कुछ ऐसा हुआ है जिससे भारत की मेजबानी पर खतरा है. टैक्स विवाद को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आमने-सामने हैं और दोनों के बीच यह विवाद भारत से वर्ल्ड कप की मेजबानी भी छीन सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईसीसी द्वारा बीसीसीआई से दो टूक कहा गया है कि वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के आयोजन के लिए भारत सरकार से टैक्स में छूट की व्यवस्था करे. हालांकि, ऐसा होना मुश्किल है क्योंकि भारत सरकार किसी भी तरह के इवेंट में इस तरह की छूट नहीं देती है.

साल 2016 में जब भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप होस्ट किया था, तब भी आईसीसी और बीसीसीआई के बीच यह विवाद आया था. उस वक्त बीसीसीआई भारत सरकार से यह छूट नहीं दिला पाया था और अंत में उसे आईसीसी को उसके शेयर के 190 करोड़ रुपये देने पड़े थे.

वही स्थिति दोबारा उत्पन्न हुई है, आईसीसी की पॉलिसी के मुताबिक आईसीसी इवेंट होस्ट करवाने वाले देश को अपनी सरकार के साथ समनव्य बैठाकर टैक्स में छूट की व्यवस्था करनी होती है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अगर बीसीसीआई ऐसा नहीं करता है, तो उसे आईसीसी को उसका शेयर 900 करोड़ रुपये देना होगा.

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीसीसीआई इसके लिए राजी नहीं है, ऐसे में अगर इस तरह की स्थिति पैदा होती है तो बीसीसीआई आईसीसी के खिलाफ कोर्ट जा सकता है. इसके अलावा टैक्स का मसला नहीं सुलझता है और आईसीसी को उसका हिस्सा नहीं मिलता है, तो वह होस्ट को बदलने पर भी विचार कर सकता है. ऐसे में बीसीसीआई की कोशिश होगी कि इस मसले को जल्द हल किया जाए.India T20I Rohit Sharma vs Hardik Pandya : अब रोहित शर्मा नहीं ये धाकड़ करेगा टी20 की कप्तानी, श्रीलंका के खिलाफ संभालेंगे कमान

Exit mobile version