Home News Big News! भारतीय टीम की जर्सी से इस महीने हट जायेगा ...

Big News! भारतीय टीम की जर्सी से इस महीने हट जायेगा ‘BYJU’S’ और ‘MPL’ का नाम, BYJU’S’ और ‘MPL Sports’ के स्पॉन्सरशिप को खत्म करना चाहती है बीसीसीआई जानिए वजह

0
Big News! भारतीय टीम की जर्सी से इस महीने हट जायेगा ‘BYJU’S’ और ‘MPL’ का नाम, BYJU’S’ और ‘MPL Sports’ के स्पॉन्सरशिप को खत्म करना चाहती है बीसीसीआई जानिए वजह

Team India: भारतीय टीम की जर्सी से इस महीने हट जायेगा ‘BYJU’S’ और ‘MPL’ का नाम, BYJU’S’ और ‘MPL Sports’ के स्पॉन्सरशिप को खत्म करना चाहती है बीसीसीआई

आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट टीम की दो बड़ी स्पॉन्सर ‘BYJU’S’ और ‘MPL Sports’ बीसीसीआई के साथ अपने स्पॉन्सरशिप का करार खत्म करना चाहते हैं । जून में बायजूस ने अनुमानित रूप से 3.5 करोड़ डॉलर में बोर्ड के साथ अपना जर्सी स्पॉन्सरशिप एग्रीमेंट नवंबर 2023 तक के लिए आगे बढ़ा दिया था। अब बायजूस बीसीसीआई के साथ अपना करार खत्म करना चाहती है। नहीं बीसीसीआई ने जवाब देते हुए बायजूस को कम से कम मार्च 2023 तक इस करार को जारी रखने के लिए कहा है। IND vs BAN: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में कप्तान केएल राहुल बने टीम के लिए बोझ, दूसरे टेस्ट मैच में हुए पूरी तरह फ्लॉप

भारतीय टीम की जर्सी से जल्द हटेंगे बायजू द्वारा एमपीएल

बीसीसीआई को बायजूस से चार नवंबर 2022 को एक ईमेल मिला, जिसमें उसने हाल में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद अपना जुड़ाव खत्म करने का अनुरोध किया. बायजू के साथ हमारी चर्चा के अनुसार हमने उन्हें मौजूदा व्यवस्था जारी रखने और इस भागीदारी को कम से कम 31 मार्च 2023 तक जारी रखने को कहा है.’

यह दो बड़ी स्पॉन्सरशिप इन्हें देना चाहती हैं अपने अधिकार

दरअसल इस मामले में बुधवार को हुई बीसीसीआई बैठक मैं इस पर चर्चा की गई बता दें कि बायजू ने साल 2019 में ओप्पो की जगह ली थी, बायजू कतर में 2022 फीफा वर्ल्ड कप के प्रायोजक को में भी शामिल था, ऐसे में उसने भारतीय टीम को स्पोंसर करने से मना कर दिया है।

संयोजक एमपीएल ने भी बीसीसीआई को बताया है कि वह अपने अधिकार केवल केकेसीएल को देना चाहता है, उसका मौजूदा अनुबंधन भारतीय टीम के साथ 31 दिसंबर 2023 तक ही वैध है। एमपीएल ने 2020 में नाइकी की जगह ली थी। IPL 2023 Auction: आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी होगा है ये खतरनाक प्लेयर

Exit mobile version