T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने चोट से वापसी की थी और वह दोबारा से चोटिल हो गए. इस बात को लेकर काफी चर्चा की जा रही है. पार्थिव ने इस मामले में भी बात की और कहा कि बुमराह का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है. पर विकेटकीपर ने एक ऐसा राज खोला है की आप जानकर खुश हो जाओगे
Read Also: बेन स्टोक्स के संन्यास पर विराट कोहली ने दिया था ऐसा रिएक्शन कि , बेन स्टोक्स मुस्कराने लगे थे वजह जानकर खुश हो जाओगे आप
भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप खिताब को जीतने के इरादे से पहुंची है
भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप खिताब को जीतने के इरादे से पहुंची है. टीम इंडिया ने इस मेगा टूर्नामेंट से पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी टीम को हराया है. रोहित ने पिछली लगातार सीरीज में जीत दर्ज कर विश्व कप की तरफ कदम बढ़ाया है. उनके साथ खेल चुके पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने बताया कि आखिर क्या है रोहित के कप्तानी में सफल होने का राज.
Read Also: Big News! वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स ने सचिन तेंदुलकर- विराट कोहली को बताया खाश वजह जानकर शॉक्ड हो जाओगे
Cricbuzz से बात करते हुए पार्थिव ने कहा
Cricbuzz से बात करते हुए पार्थिव ने कहा, “रोहित शर्मा आम तौर पर उन सभी खिलाड़ियों के साथ ज्यादा वक्त बिताते हैं जो फॉर्म में नहीं चल रहे होते हैं. 2016 में मेरा फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा था. उस साल उन्होंने मेरे साथ काफी ज्यादा बातें की थी लेकिन जब 2015 और 2017 में अच्छा कर रहा था तब उतनी ज्यादा बातें नहीं होती थी. जब आपको इस बात का पता हो कि कप्तान आपका समर्थन कर रहा है तो फिर इससे काफी ज्यादा फर्क पड़ जाता है.”
गौलतलब है कि टी20 विश्व कप से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने चोट से वापसी की थी और वह दोबारा से चोटिल हो गए. इस बात को लेकर काफी चर्चा की जा रही है. पार्थिव ने इस मामले में भी बात की और कहा कि बुमराह का चोटिल होना दुर्भाग्यपूर्ण है.
Read Also: iPhone 13 Pro पर पायें 27 हजार का बम्फर डिस्कॉउंट, iPhone 14 पर भी मिल रहा है शानदार डिस्काउंट, जानिए कैसे पायें बम्फर डिस्काउंट, Check here full Details
रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ योजना बनाने
उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ योजना बनाने और इसको लागू करने के मामले में काफी ज्यादा पारदर्शिता रखते हैं. ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को उन्होंने मैच में काफी ज्यादा वक्त बिताने का मौका दिया, गेंदबाजों को भी लगातार ही बदलते रहे हैं. बुमराह को लगी चोट दुर्भाग्यपूर्ण है, आप इस चीज को लेकर कुछ नहीं कर सकते हैं. उन्होंने पावरप्ले में भी स्पिनर का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.”