ब्रेट ली की इस भविष्यवाणी ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका आपको बता दें कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023(ICC ODI) और वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के विजेता को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली ने बड़ी भविष्टवाणी कर दी है।
आपको बता दें ये साल क्रिकेट प्रेमियों और हर टीम के लिए बेहद ही खास है। इस साल आईसीसी की दो चमचमाती ट्रॉफी दांव पर लगेगी और इन दोनों को जीतने का भारत के पास सुनहरा मौका है। 2023 में 9 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। वहीं अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन होगा।
इसे भी पढ़ें – IND vs AUS 3rd ODI: सूर्यकुमार की जगह संजू सैमसन नहीं इस खतरनाक खिलाड़ी की होगी वापसी, कप्तान रोहित शर्मा ने कर दिया साफ
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(world test championship) के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी वहीं वनडे वर्ल्ड कप में 16 टीमें भाग ले रही हैं जो कि अक्टूबर में आयोजित किया जाएगा। इन दोनों टूर्नांमेंट में अभी काफी समय बाकि है लेकिन इसे लेकर अभी से कई एक्सपर्ट्स द्वारा भविष्यवाणी की जा रही है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया है कि उनके मुताबिक इस साल कौन सी टीम वर्ल्ड कप और टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली है।
कौन सी टीम जीतेगी WTC Final? || Which team will win the WTC Final?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया ने क्वालिफाई किया है। दोनों टीमों के बीच 9 जून 2023 से कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। स्पोर्ट्स यारी पर डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर पूछे गए सवाल पर ली ने झट से जवाब में कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया जीतेगा।’ उन्होंने आगे ये भी कहा कि ‘भारत अच्छी टीम है, लेकिन मैच इंग्लैंड के ओवल मैदान पर है।’
कौन जीतेगा ODI World Cup 2023? || Who will win the ODI World Cup 2023?
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में अक्टूबर नवंबर में किया जाना है। जब इंटव्यू में इसके विजेता को लेकर सवाल किया गया तो, ब्रेट ली ने कहा, ‘वर्ल्ड कप में भारत को भारत में हराना मुश्किल होगा। भारत को यहां की परिस्थितियों के बारे में सबसे ज्यादा अच्छे से पता है, तो मुझे लगता है कि भारत वर्ल्ड कप जीतने का सबसे प्रबल दावेदार है।’