India vs South Africa 2nd ODI: भारतीय क्रिकेट टीम मेहमान साउथ अफ्रीका के खिलाफ रांची वनडे जीतकर 3 मैचों की सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका में कांटे की टक्कर आज…. शिखर धवन इन खिलाड़ियों के साथ मचाएंगे तहलका आप जानकर हो जायेंगे इसबार शिखर धवन टीम इंडिया में कुछ बदलाव के साथ उतरेंगे आइये जानते है वो कौन से खिलाड़ी होंगे जो इस टीम का हिस्सा होंगे
Read Also: Gmail Best Hidden Features: बनना है एक्सपर्ट तो जीमेल के ये 5 Secret फीचर्स जरूर जान लें! आपको बना देगा एक्सपर्ट
क्रिकेट टीम आज यानी रविवार (9 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका (IND v SA)
भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी रविवार (9 अक्टूबर) को साउथ अफ्रीका (IND v SA) के खिलाफ दूसरे वनडे में सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान भारत 0-1 से पीछे है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स (JSCA International Stadium Complex) में भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India Playing XI) की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखे जा सकते हैं.
Read Also: Big News! अर्शदीप सिंह कहा टीम इंडिया का ब्लेजर पहनने के बाद मेरी छाती गर्व से चौड़ी हो गई…. फिर कही ऐसी बात खुश हो जाओगे आप, वीडियो हुआ वायरल
इस मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है. टीम इंडिया ने यहां साल 2014 के बाद से कोई वनडे नहीं जीता है. पिछले दोनों मुकाबलों में भारत को इस मैदान पर हार नसीब हुई है. साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने इस ग्राउंड पर भारत को 32 रन से हराया था. टीम इंडिया 2016 में भी यहां कीवी टीम से हार गई थी. तब न्यूजीलैंड ने वनडे में भारत को 19 रन से हराया था.
दीपक चाहर की जगह वॉशिंगटन सुंदर टीम में
दूसरे वनडे से पहले भारत को उस समय तगड़ा झटका लगा जब पेसर दीपक चाहर (Deepak Chahar Injury) को चोट की वजह से सीरीज से बाहर होना पड़ा है. दीपक पीठ में चोट की वजह से सीरीज के बाकी बचे दोनों वनडे से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. सुंदर को रवि बिश्नोई की जगह प्लेइंग इलेवन में तरजीह दी जा सकती है जो आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं.
Read Also: iPhone 14 खरीदने वाले हो जाएँ अलर्ट, बड़ी खबर! कीमत का हुआ खुलासा; जानकर फैन्स बोले- इतना सस्ता चेक करे डिटेल
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग XI में मिल सकता है जानेसन को मौका
साउथ अफ्रीका को भी ड्वेन प्रिटोरियस की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी. प्रिटोरियस अंगूठे में चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. प्रिटोरियस की जगह पहले वनडे में तबरेज शम्सी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था लेकिन वह खासे महंगे साबित हुए थे. दूसरे वनडे में शम्सी की जगह मार्को यानेसन को खिलाया जा सकता है.
रांची वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकर, कुलदीप यादव, आवेश खान और मोहम्मद सिराज.