Home News Big News! Virat Kohli Birthday: इस पाक क्रिकेटर ने एक दिन पहले...

Big News! Virat Kohli Birthday: इस पाक क्रिकेटर ने एक दिन पहले ही दी बधाई, विराट को बताया GOAT, जानिए GOAT का मतलब क्या है

0
Big News! Virat Kohli Birthday: इस पाक क्रिकेटर ने एक दिन पहले ही दी बधाई, विराट को बताया GOAT, जानिए GOAT का मतलब क्या है

Virat Kohli Birthday: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली आज यानि 5 नवंबर (शनिवार) को अपना 34वां बर्थडे मना रहे हैं. लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी ने उन्हें एक दिन पहले ही जन्मदिन की बधाई दे डाली. दहानी ने कहा कि वह किंग कोहली को बर्थडे विश करने के लिए 5 तारीख तक का इंतजार नहीं कर सकते. उन्होंने कोहली को GOAT (Greatest of all time) बताया है.

Read Also: Latest Update! T20 WC 2022: राशिद के इस कैच ने आस्ट्रेलिया को T20 वर्ल्ड कप से किया बाहर, देखिये वीडियो

शाहनवाज दहानी ने ऐसे दी Virat Kohli को बधाई

शाहनवाज दहानी ने कोहली के साथ वाली फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘क्रिकेट को सबसे खूबसूरत बनाने वाले आर्टिस्ट को शुभकामनाएं देने के लिए मैं 5 नवंबर का इंतजार नहीं कर सका. विराट कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं. The GOAT, भाई अपने दिन का आनंद उठाएं और दुनिया को इसी तरह एंटरटेन करते रहें.’

Read Also: Big News! NZ vs IRE: न्यूज़ीलैंड के इस खिलाड़ी ने छुड़ाये आयरलैंड के छक्के, देखें वीडियो

एशिया कप के दौरान सुर्खियों में आए थे दहानी

24 साल के शाहनवाज दहानी की बात करें तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर पाकिस्तानी टीम में शामिल किया गया है. शाहनवाज दहानी एशिया कप के दौरान काफी सुर्खियों में आए थे. भारत के खिलाफ एक मुकाबले में शाहनवाज दहानी ने 6 बॉल में 16 रन बना डाले, जिसमें 2 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे. हालांकि भारत ने पाकिस्तान को उस मैच में पांच विकेट से मात दी थी.

Virat Kohli बरपा रहें है कहर

मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. विराट कोहली ने भारत को अबतक मिली तीनों जीत में अहम किरदार निभाया है. कोहली ने पहले पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी. बाद में कोहली ने नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेलीं. कोहली अब टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Read Also: Good News! Health: शादीशुदा पुरुष इस वक्त खा लें 2 इलायची, फायदे जानकर होश उड़ जायेंगे

भारत प्वाइंट्स टेबल में फिलहाल टॉप पर

भारत और पाकिस्तान दोनों ही 6 नवंबर (रविवार) को टी20 विश्व कप में अपना अंतिम ग्रुप-स्टेज मुकाबला खेलेंगे. जहां टीम इंडिया अपने अंतिम गेम में जिम्बाब्वे से भिड़ेगी, वहीं बाबर ब्रिगेड अपने आखिरी ग्रुप-स्टेज मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगी. भारत इस समय ग्रप-1 की अंक तालिका में शीर्ष पर है और अगर वह अपने आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को हराता है तो वह टॉप पर ही रहेगा.

Read Also: Latest News! T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में रोहित ने खोज निकाला ये घातक खिलाड़ी, इस बार वर्ल्ड जीतेगा इंडिया

Exit mobile version