Wednesday, June 26, 2024
HomeNewsBig News! अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करना...

Big News! अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करना वाली टीम बनी टीम इंडिया

IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा करना वाली टीम बनी टीम इंडिया आपको बता दें कि, अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. टीम ने अपनी पारी में 6 विकेट तक हर विकेट के लिए 50 या उससे अधिक रन जोड़े.

Indian Team Test Record: अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक नया इतिहास बना दिया है. इस मैच में भारत की ओर से शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया गया. इसमें सबसे पहले शुभमन गिल ने शतक लगाया. इसके बाद, विराट कोहली ने 186 रन बनाए और नंबर सात पर आए अक्षर पटेल ने भी 79 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. टीम के खिलाड़ियों की इन शानदार पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जो इससे पहले भारतीय टेस्ट इतिहास में कभी नहीं हुआ.

इसे भी पढ़ें – Eating too much salt can be a health hazar: इतना भी नमक खाना हो सकता है सेहत के लिए खतरा… ये हम नहीं WHO ने दी है चेतावनी हो जायें सावधान

भारतीय टेस्ट में पहली बार हुआ ऐसा

इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट तक, सारे विकेट के लिए 50 या उससे अधिक रनों की पार्टनरशिप की. भारत की इस पारी में, पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 74 रन जोड़े.

इसके बाद, दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने 113 रन जोड़े, तीसरे विकेट के लिए विराट और शुभमन गिल ने 58 रन जोड़े और चौथे विकेट के लिए रवींद्र जडेजा और विराट कोहली के बीच 64 रनों की पार्टनरशिप हुई. वहीं, पांचवें विकेट के लिए कोहली और केएस भरत ने 84 रन बनाए और छठे विकेट के लिए अक्षर पटेल और विराट कोहली ने अब तक सबसे ज़्यादा 162 रन जोड़े.

 

इसे भी पढ़ें – Border Gavaskar Trophy: अश्विन बने सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले शहंशाह तो ये कंगारू खिलाड़ी भी नहीं रहा पीछे जड़ दिया हाई स्कोर

भारतीय टीम के 6 विकटों की साझेदारियां

  • पहला विकेट – 74 रन. (रोहित शर्मा और शुभमन गिल)
  • दूसरा विकेट – 113 रन. (चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल)
  • तीसरा विकेट – 58 रन. (विराट कोहली और शुभमन गिल)
  • चौथा विकेट – 64 रन. (रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल)
  • पांचवां विकेट – 84 रन. (विराट कोहली और केएस भरत)
  • छठा विकेट – 162 रन. (विराट कोहली और अक्षर पटेल)

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें कर ऐसा कर चुकी हैं

सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1960 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेलते हुए ऐसा किया था. ऑस्ट्रेलिया ने तब शुरुआती 6 विकटों के लिए हर विकेट पर 50 या उससे अधिक रनों की पार्टनरशिप की थी. इसके बाद, 2015 में पाकिस्तान की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए ऐसा किया था. अब टीम इंडिया भी ऐसा करने वाली टीमों में शुमार हो गई है.

इसे भी पढ़ें – IPL 2023: आईपीएल में इतिहास रचने वाली 5 टीमों की लिस्ट देख रह जाओगे दंग, जानिए कौन सी टीम शिखर पे है

Vinod Maurya
Vinod Maurya
Vinod Maurya has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done B.Com in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @informalnewz@gmail.com
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments