Home News Big News! सूर्यकुमार यादव को विराट कोहली ने दी बड़ी सलाह, जानकर...

Big News! सूर्यकुमार यादव को विराट कोहली ने दी बड़ी सलाह, जानकर फैंस बोले “विराट आप सच में विराट हो “

0
Big News! सूर्यकुमार यादव को विराट कोहली ने दी बड़ी सलाह, जानकर फैंस बोले "विराट आप सच में विराट हो "

श्रीलंका के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे कैरियर का 45 वां शतक जड़ दिया. विराट ने इस पारी में 113 रन का स्कोर बनाया जिससे भारतीय टीम 373 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर पाया और मैच 67 रन से जीत सका. मैच के बाद विराट कोहली का इन्टरव्यू सुर्यकुमार यादव ने किया जिसमे विराट ने कुछ दिलचस्प बाते बताई.

विराट कोहली ने कही ये बड़ी बात सुर्यकुमार यादव से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा,

जब आप ज्यादा रन बनाते रहोगे तो लोग आपको अलग तरीके से देखने लगेंगे. उनको ये उम्मीद हमेशा रहेगी कि सूर्या हमें कुछ करके देगा. मेरे साथ भी ऐसा ही था. जबतक फॉर्म होती है रन बनते हैं तो सब सही चलता है लेकिन जब रन नहीं बनते तो मुझे झुंझलाहट होने लगी.

क्योंकि मैं वैसे ही खेलना चाहता था. मैं लोगों की अपेक्षाओं के मुताबिक खेलना चाहता था. मैं सोचता था कि मुझे ऐसा ही खेलना पड़ेगा. लेकिन क्रिकेट मुझे ये सब करने नहीं दे रहा था, मेरा अलग समय चल रहा था. इस वजह से मैं अपने खेल से दूर हो गया. मेरी अपेक्षाओं ने मेरे खेल को दबा दिया था.’

इसे भी पढ़ें – आथ‍िया-KL राहुल की शादी का जश्न 3 दिनो तक चलेगा, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा नहीं, ये दिग्गज होंगे जश्न का हिस्सा

ज्यादा जोर मत लगाओ, दो कदम पीछे हठ जाओ विराट कोहली ने सूर्यकुमार यादव से आगे कहा कि,

अगर आपको निराशा महसूस हो रही है तो आप दो कदम पीछे हट जाओ जबरदस्ती जोर लगाने की कोशिश ना करो.’ ‘जब मैं एशिया कप में आराम के बाद लौटकर आया तो मुझे ट्रेनिंग और प्रैक्टिस में फिर से मजा आने लगा. जब भी आपको निराशा महसूस हो रही है आप दो कदम पीछे हट जाओ. आप जबरदस्ती जोर लगाने की कोशिश ना करो, क्योंकि इससे वो चीज आपसे और दूर चली जाएगी.’ आप से बता दें कि विराट कोहली अब सचिन तेंदुलकर से केवल 4 शतक दूर हैं.

इसे भी पढ़ें – पृथ्वी शॉ ने तिहरा शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गज को छोड़ा पीछे, बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

Exit mobile version