Home Sports Big News! IND vs SA मैच में बारिश बाधा बनेगी या...

Big News! IND vs SA मैच में बारिश बाधा बनेगी या नहीं? जानिए पर्थ की पूरी अपडेट

0
Big News! IND vs SA मैच में बारिश बाधा बनेगी या नहीं? जानिए पर्थ की पूरी अपडेट

IND vs SA World Cup 2022 Weather Report: टी20 वर्ल्ड में पिछले कुछ दिनों में कई मुकाबले बारिश की भेंट चढ़े हैं. ऐसे में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पर्थ में खेले जाने वाले मैच में क्या बारिश खलल डालेगी? इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने बड़ा अपडेट दिया है. आइये जानते है पूरी अपडेट के बारे में

Read Also: Big News! T20 World Cup: क्रिकेट फैंस के लिए आज सुपर संडे, भारत के लिए जीत की दुआ क्यों कर रहा है पाकिस्तान जाने पूरी अपडेट

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World cup 2022) में आज पर्थ में मैच खेला जाना है. इस मैच को जो जीतेगा, वो ग्रुप-2 में टॉप पर आ जाएगा और सेमीफाइनल में जगह बनाने का उसका दावा और पुख्ता हो जाएगा. हालांकि, उससे पहले यह जान लेना जरूरी है कि पर्थ में आज मौसम कैसा रहेगा? क्या पिछले कुछ मुकाबलों की तरह भारत-दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ेगा या फैंस को पूरे 40 ओवर का रोमांच देखने को मिलेगा तो इन सारे सवालों के जवाब ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने देने की कोशिश की है.

ऑस्ट्रेलिया के मिटियोरोलॉजी डिपार्टमेंट यानी मौसम विभाग

ऑस्ट्रेलिया के मिटियोरोलॉजी डिपार्टमेंट यानी मौसम विभाग के मुताबिक, पर्थ में आज बारिश के आसार हैं. लेकिन, यह बारिश भारत-दक्षिण अफ्रीका या नीदरलैंड्स-पाकिस्तान के बीच के मैच में होगी. यह जान लेना जरूरी है. आज पर्थ में पहला मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच है. इसके बाद, भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 4.30 बजे से भारत और दक्षिण अफ्रीका की टक्कर होगी. ऐसे में अगर पर्थ में बारिश के आसार हैं तो यह बारिश कब और किस मैच के दौरान हो सकती है, यह जान लेते हैं.

Read Also: 5 हज़ार से भी सस्ता मिल रहा है 6000mAh बैटरी वाला Redmi Phone, 6GB RAM के साथ और इन धमाकेदार फीचर्स के साथ

ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक

ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पर्थ में बादल छाए रहेंगे. बारिश की आशंका 50 फीसदी है लेकिन बादल दोपहर के वक्त और दिन ढलने से पहले बरस सकते हैं. हवा की रफ्तार भी 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. हालांकि, शाम के वक्त यह रफ्तार कम हो सकती है. इस अपडेट से यह साफ है कि मौसम का असर भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच से ज्यादा दिन के पहले मुकाबले यानी पाकिस्तान-नीदरलैंड्स पर पड़ सकता है. ऐसे में दो हार के बाद टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर खड़े पाकिस्तान के लिए यह खबर मायूस करने वाली है. अगर बारिश के कारण यह मैच धुलता है तो फिर पाकिस्तान के सेमीफाइनल का रास्ता करीब-करीब बंद हो जाएगा.

Read Also: Big News! ‘ज्यादातर समय मैच पाकिस्तान के पक्ष में रहा, लेकिन जब विराट कोहली बल्ला बोला, तो पाकिस्तान के छूटे छक्के

Exit mobile version